पैसे डबल करने का मौका…कल धमाका करने आ रहे हैं ये 3 IPO

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Sep, 2024 03:28 PM

opportunity to double your money

हाल के दिनों में बाजार में काफी हलचल देखी जा रही है, और इसका कारण सिर्फ यह नहीं है कि हर हफ्ते कई नए पब्लिक ऑफर आ रहे हैं, बल्कि निवेशकों की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है।

नेशनल डेस्क : हाल के दिनों में बाजार में काफी हलचल देखी जा रही है, और इसका कारण सिर्फ यह नहीं है कि हर हफ्ते कई नए पब्लिक ऑफर आ रहे हैं, बल्कि निवेशकों की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है। अगले हफ्ते, सोमवार 9 सितंबर को तीन नई कंपनियों के IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) बाजार में आ रहे हैं: बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस बिडिंग।

जो निवेशक IPO में निवेश करने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी रिसर्च पूरी कर लें और संबंधित पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए पर्याप्त फंड तैयार रखें। इन तीनों कंपनियों ने अपने IPO के प्राइस बैंड, लॉट साइज, इश्यू साइज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें- दर्द से जूझ रही थी प्रेग्नेट महिला, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, फिर दूसरे अस्पताल जाते वक्त...

IPO से जुटाएगी 6,560 करोड़ रुपए

बजाज ग्रुप की ये नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) 6,560 करोड़ रुपए का फंड जुटाकर अब पब्लिक होना चाहती है। यह मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू ताजा शेयरों और बिक्री के लिए ऑफर (OFS) का मिला-जुला रूप है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस इस IPO के तहत 3,560 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू (नए शेयर) जारी करेगी और 3,000 करोड़ रुपए OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिये जुटाएगी। इश्यू का लगभग a50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और बाकी 35 फीसदी खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए रिजर्व है।

यह भी पढ़ें- डिजिटल पेमेंट में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमेरिका-चीन को छोड़ा पीछे

Kross IPO Details

भारी वाहनों के लिए इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्रॉस 9 सितंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आप इस आईपीओ में 11 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने 228-240 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और आपको 62 शेयर्स का लॉट खरीदने के लिए कम से कम 14,136 रुपये खर्च करने होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!