श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के आदेश

Edited By Updated: 16 May, 2025 09:29 PM

orders to expedite shri kiratpur sahib nangal highway project

श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के आदेश


चंडीगढ़, 16 मई (अर्चना सेठी) श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी बनाने के काम में तेजी लाने के प्रयासों के तहत पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक, हरजोत सिंह बैंस ने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना के लिए जरूरी जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और यह भी फैसला लिया कि इस परियोजना की प्रगति का वे साप्ताहिक जायजा लेंगे।

यहां पंजाब सिविल सचिवालय-1 में एन.एच.ए.आई., एम.ओ.आर.टी.एच. और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी बनाने संबंधी परियोजना की महत्ता पर जोर देते हुए इसे एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ घोषित किया, जो क्षेत्र के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

इस हाईवे की महत्ता का उल्लेख करते हुए बैंस ने कहा कि यह मार्ग पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है और विशेष तौर पर श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थानों के कारण इस परियोजना की महत्वता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर इस सड़क को चारमार्गी करना अत्यंत जरूरी है।

गौरतलब है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से साल 2022 से श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निरंतर प्रयासों को बल मिला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ दो बैठकों के बाद इस परियोजना को दिसंबर 2024 में औपचारिक मंजूरी मिली। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) समेत मुख्य औपचारिक कार्रवाइयों के पूरा होने से अब इस परियोजना पर काम शुरू होने के लिए तैयार है।

हरजोत सिंह बैंस ने एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को भरतगढ़-बड़ा गांव सर्विस लेन लिंक पर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए, जो कि लंबे समय से लंबित पड़ा था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा और क्षेत्र की सड़क सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!