एमआर की अतिरिक्त खुराक के लिए आउटरीच सत्र होंगे आयोजित

Edited By Updated: 06 Feb, 2023 06:42 PM

outreach sessions will be held for additional dose of mr

एमआर की अतिरिक्त खुराक के लिए आउटरीच सत्र होंगे आयोजित

 

चण्डीगढ़, 6 फरवरी-  (अर्चना सेठी) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि खसरे के प्रसार को रोकने के लिए जिला नूंह और जिला पलवल के हथीन और होडल खण्ड में खसरा रूबेला (एमआर) कैच-अप अभियान को चलाया जा रहा है, जिसके तहत इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी पात्र बच्चों को एमआर के टीके की एक अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि एमआर कैचअप अभियान नूंह और पलवल (हथीन और होडल खण्ड) में आज यानि 6 फरवरी, 2033 को शुरू किया गया है और कुल 4,72,250 बच्चों को अतिरिक्त खुराक प्रदान की जाएगी जिसके तहत जिला नूंह के 406493 बच्चे और जिला पलवल के हथीन और होडल खंड में 65757 बच्चों को कवर किया जाएगा। 

 

 विज ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पहले सप्ताह के दौरान पात्र लाभार्थियों को स्कूलों में कवर किया जाएगा और उसके बाद एमआर की अतिरिक्त खुराक प्रदान करने के लिए आउटरीच सत्र आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला पलवल व जिला नूंह में उपायुक्तों द्वारा अभियान शुरू कर दिया गया है।  विज ने बताया कि षत-प्रतिषत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए अभियान की निगरानी राज्य नोडल अधिकारियों और भागीदार एजेंसियों जैसे डब्ल्यूएचओ/यूनिसेफ इत्यादि के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

 

     स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, शिक्षा, आईएमए और आईएपी जैसे सभी संबंधित विभागों से कहा गया है कि वे खसरा और रूबेला उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में और अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!