Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 04:25 PM

केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 69,000 से अधिक मामले लंबित हैं, जबकि देश के 25 हाईकोर्ट में 59 लाख से अधिक मामले लंबित हैं।
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 69,000 से अधिक मामले लंबित हैं, जबकि देश के 25 हाईकोर्ट में 59 लाख से अधिक मामले लंबित हैं। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के ब्यौरे का हवाला देते हुए बताया कि एक फरवरी तक शीर्ष अदालत में 69,511 मामले लंबित थे।
उन्होंने कहा कि फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (NJDG) पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देशभर के हाईकोर्ट्स में 59,87,477 मामले लंबित हैं।'' उन्होंने कहा कि इनमें से 10.30 लाख मामले देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट यानि इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित हैं। सिक्किम हाईकोर्ट में सबसे कम 171 मामले हैं। रीजीजू ने कहा कि सरकार ने न्यायपालिका द्वारा मामलों के त्वरित निपटान के उद्देश्य से ‘‘उपयुक्त वातावरण'' प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं।