पहलगाम आतंकी हमला : सुरक्षा एजेंसियां कमियों को दूर करेगी, नए सिरे से सुरक्षाबलों की तैनाती

Edited By Updated: 23 Apr, 2025 05:29 PM

pahalgam terror attack security agencies will remove the

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारी कश्मीर घाटी में पर्यटन स्थल के निकटवर्ती पहाड़ों में सेना और अर्धसैनिक बलों की स्थायी तैनाती करके सुरक्षा कमियों को दूर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा' को...

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारी कश्मीर घाटी में पर्यटन स्थल के निकटवर्ती पहाड़ों में सेना और अर्धसैनिक बलों की स्थायी तैनाती करके सुरक्षा कमियों को दूर करने की योजना पर काम कर रहे हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा से पहले सुरक्षा बलों में पुन:तैनाती की भी आवश्यकता है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि घने जंगलों से घिरी बैसरन घाटी के घास के मैदानों के आसपास सुरक्षा बलों की कोई तैनाती नहीं है। उन्होंने बताया कि सबसे नजदीक सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की तीसरी बटालियन की एक यूनिट और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 116वीं बटालियन की एक कंपनी है।

सूत्रों ने बताया कि सैनिकों को अपने स्थानों से इस स्थान तक पहुंचने में समय लगता है, जो कि 10-11 किलोमीटर दूर है, तथा बैसरन क्षेत्र तक केवल पैदल या घोड़े पर ही पहुंचा जा सकता है। सुरक्षा बल आमतौर पर कश्मीर घाटी में चौकियां स्थापित करके चोटियों पर गश्त करते हैं। वे इन चोटियों और घास के मैदानत तक पहुंच को नियंत्रित करते हैं। सुरक्षा एजेंसियां ​​अब सैनिकों की तैनाती को पुनः समायोजित करने की योजना बना रही हैं, ताकि उन्हें बैसरन घाटी क्षेत्र के करीब तैनात किया जा सके तथा जंगलों के पीछे के हिस्से को भी सुरक्षित किया जा सके एवं किसी भी आतंकवादी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हमले के मद्देनजर दिल्ली और श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकों के बाद कार्ययोजना तैयार की जा रही है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी में पुनर्गठित सुरक्षा ग्रिड की अंतिम रूपरेखा अगले कुछ दिनों में तैयार कर ली जाएगी और इसमें पहलगाम क्षेत्र को बेहतर ढंग से सुरक्षित करना भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के दौरान कश्मीर घाटी में बड़ी संख्या में आम लोगों की आवाजाही होती है, इसलिए इस बार तैनाती में बदलाव किया जाएगा ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे और कई अन्य घायल हुए गए। मृतकों में दो विदेशी- संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से - और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!