Edited By Tanuja,Updated: 01 May, 2025 07:20 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। देश में गुस्से का माहौल है, और आम लोग सेना व सरकार की जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा...
International Desk: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। देश में गुस्से का माहौल है, और आम लोग सेना व सरकार की जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच चर्चित शिक्षक और चिंतक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का एक पुराना लेकिन बेहद प्रासंगिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान की अंदरूनी हालत का विश्लेषण करते हुए कई सटीक बातें करते दिखते हैं।
कश्मीर के मुसलमानों को क्यों बदनाम किया
डॉ. दिव्यकीर्ति ने स्पष्ट कहा कि जम्मू-कश्मीर के स्थानीय मुसलमानों का इस आतंकी हमले में कोई हाथ नहीं है। उन्होंने तर्क दिया कि कश्मीरी लोग अब पर्यटन से कमाई कर रहे हैं और ऐसे किसी भी हमले से सबसे बड़ा नुकसान उन्हीं को होता है। जहां पहले 20–22 लाख पर्यटक आते थे, अब 2 से 2.5 करोड़ तक पहुंच गए हैं। कोई भी व्यक्ति खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी क्यों मारेगा?"
पाकिस्तान की हालत गंभीर, कभी भी हो सकते टुकड़े
डॉ. दिव्यकीर्ति ने पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को बेहद संकटग्रस्त बताया। उन्होंने कहा कि देश महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश इस समय "प्रेग्नेंसी" जैसी स्थिति में है कब और कौन सा भाग अलग हो जाए, कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा जैसे प्रांतों में आजादी की मांगें लगातार बढ़ रही हैं।
आंतरिक समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश
दिव्यकीर्ति ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना कश्मीर में आतंकी गतिविधियां करवा कर देश की आंतरिक समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। "ट्रेनें हाईजैक हो रही हैं, दुनिया में थू-थू हो रही है, और वे इसे दबाने के लिए भारत में आतंक फैला रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो पाकिस्तान भविष्य में कई भागों में विभाजित हो सकता है। "बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, जहां दशकों से स्वतंत्रता की मांग चल रही है। आज वहां के लोग पाकिस्तान से पूरी तरह अलग होना चाहते हैं।"