पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा! ‘30 से 45 सेकंड में... भारत की ब्रह्मोस ने पाक सेना को किया असहाय

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 11:51 AM

pakistan s big honesty  india s brahmos attacked pak army

हाल ही में हुए ऑपरेशन "सिंदूर" के दौरान भारत ने अपनी सैन्य शक्ति और रणनीतिक क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया। 6 से 7 मई तक चले इस अभियान में भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकियों के खिलाफ निर्णायक हमला किया। यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले के जवाब में...

नेशनल डेस्क: हाल ही में हुए ऑपरेशन "सिंदूर" के दौरान भारत ने अपनी सैन्य शक्ति और रणनीतिक क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया। 6 से 7 मई तक चले इस अभियान में भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकियों के खिलाफ निर्णायक हमला किया। यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।

पाकिस्तान की कबूलनामाः "ब्रह्मोस ने हमें असहाय कर दिया"

पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनेता और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने अब खुद स्वीकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से दागी गई ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के सामने पाकिस्तानी सेना असहाय थी। उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ 30 से 45 सेकंड का समय था यह तय करने के लिए कि मिसाइल में परमाणु हथियार है या नहीं। इतनी कम समय में निर्णय लेना बेहद खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता था।

परमाणु युद्ध का खतरा टल गया

राणा सनाउल्लाह ने यह भी माना कि इस तरह की परिस्थिति में गलतफहमी के चलते पाकिस्तान पहला परमाणु हमला कर सकता था, जिससे पूरी दुनिया परमाणु युद्ध की चपेट में आ सकती थी। उन्होंने कहा कि भारत ने मिसाइलों का इस्तेमाल किया लेकिन उनमें परमाणु हथियार नहीं थे।  उन्होंने भारत की सराहना करने से इंकार किया लेकिन यह मान लिया कि हालात बेहद गंभीर थे।

PunjabKesari

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवादियों से लेकर सैन्य ठिकानों तक

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत आतंकवादी ठिकानों पर हमले से हुई थी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से जवाबी हमला आने के बाद यह सीमित ऑपरेशन एक खुला सैन्य संघर्ष बन गया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सेना के 11 हवाई ठिकानों और उनकी वायु रक्षा प्रणालियों को भी निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें- खिलौनों की तरह हवा में उछली कारें, सड़कों पर दिखा तबाही का खौफनाक मंजर, इजरायल-ईरान जंग की वीडियो देख कांपे लोग

भारतीय हमले के प्रमुख लक्ष्य- 

भारतीय सशस्त्र बलों ने नूर खान, सरगोधा, भोलारी, जैकोबाबाद, सुक्कुर और रहीम यार खान जैसे पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले किए। खास तौर पर 8 मई को भारत ने पाकिस्तान की वायु रक्षा रडार प्रणाली और मिसाइल यूनिट्स पर निशाना साधा। लाहौर में तैनात एक वायु रक्षा प्रणाली को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया। इन हमलों में सर्जिकल सटीकता का उपयोग किया गया और उच्च-मूल्य के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से नष्ट किया गया।

ब्रह्मोस की भूमिका- 

इस अभियान में भारत ने ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया। इन हथियारों ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को गहरी क्षति पहुंचाई और पाकिस्तान को बचाव का मौका तक नहीं दिया। पाकिस्तान का रडार सिस्टम इन हमलों को पहले से पहचानने और रोकने में असफल रहा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!