Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Sep, 2023 10:57 PM

गांधीनगर में गुजरात राज्य पंचायत परिषद के तहत काम करने वाले प्रशिक्षण केंद्र का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रखा जाएगा।
नेशनल डेस्क: गांधीनगर में गुजरात राज्य पंचायत परिषद के तहत काम करने वाले प्रशिक्षण केंद्र का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रखा जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुजरात राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष भरत गाजीपारा ने कहा कि पंचायत तालीम केंद्र (पंचायत प्रशिक्षण केंद्र) का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान रखा जाएगा। गाजीपारा ने कहा, “परिषद की कार्यकारी समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर केंद्र का नाम रखने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।”
उन्होंने कहा कि बलवंत राय मेहता (गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री जिन्हें पंचायती राज का वास्तुकार माना जाता है) पंचायत भवन के नाम पर इस इमारत का उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने किया था और संस्थान 1995 तक कांग्रेस के नियंत्रण में रहा। गाजीपारा ने कहा कि कांग्रेस ने इमारत का नाम बदलकर 'इंदिरा गांधी तालीम भवन' कर दिया था।
उन्होंने कहा, “अब जब प्रधानमंत्री मोदी पंचायतों के विकास के लिए इतना अनुदान दे रहे हैं और उन्होंने कई अन्य फैसले भी लिए हैं, तो हमने इसका नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। यह कोई राजनीतिक प्रस्ताव नहीं बल्कि सामूहिक निर्णय है। इसके अलावा, किसी महान व्यक्ति के नाम पर इसका नामकरण करने से सरकार से धन प्राप्त करने संबंधी प्रशासनिक बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी।”