दहला पंचकूला: एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत, मिले दो सुसाइड नोट और रह गए कुछ अनसुलझे सवाल

Edited By Updated: 28 May, 2025 11:39 AM

panchkula was shaken 7 people of the same family died

पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात करीब 10:15 बजे हुई एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक ही परिवार के सात लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

नेशनल डेस्क: पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात करीब 10:15 बजे हुई एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एक ही परिवार के सात लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह मामला अभी भी पूरी तरह से सुलझा नहीं है और पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं से इसकी गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस को मिले दो सुसाइड नोट

इस मामले में पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं, जिससे जांच और भी उलझ गई है। एक सुसाइड नोट कार के डैशबोर्ड पर मिला है, जबकि दूसरा एक बैग के अंदर से बरामद हुआ है। पुलिस ने इन दोनों सुसाइड नोटों को फोरेंसिक लैब में भेज दिया है ताकि हैंडराइटिंग का मिलान किया जा सके और यह पता चल सके कि इन्हें किसने लिखा है।

PunjabKesari

कौन थे मरने वाले?

इस घटना में जिन सात लोगों की जान गई है, उनमें प्रवीन मित्तल (42), उनकी पत्नी रीना (38), मां विमला (71), पिता देशराज (72), जुड़वां बेटियां हिमशिखा व डलिशा (11) और बेटा हार्दिक (14) शामिल हैं।

कर्ज और धमकियों का जाल?

प्रवीन मित्तल के ससुर राकेश गुप्ता का कहना है कि प्रवीन पर करोड़ों रुपये का कर्ज था, जिसके चलते वे बेहद परेशान थे। फाइनेंसरों का उन पर भारी दबाव था और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं। राकेश गुप्ता का मानना है कि इसी दबाव के कारण प्रवीन और उनके परिवार ने आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठाया। पुलिस उन सभी फोन कॉल की भी जांच कर रही है जो प्रवीन मित्तल को फाइनेंसरों की ओर से किए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें-https://www.punjabkesari.in/national/news/good-news-for-taxpayers-now-you-can-file-itr-till-this-date-not-31st-july-2157808

देहरादून से पंचकूला तक का सफर और कर्ज का बोझ

प्रवीन मित्तल का परिवार साल 2007-2008 में देहरादून से पंचकूला आया था। यहाँ उन्होंने बैंक से लोन लेकर स्क्रैप की फैक्टरी का कारोबार शुरू किया, लेकिन इसमें उन्हें करोड़ों रुपये का घाटा हो गया और वे दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने देहरादून में फाइनेंसरों से कर्ज लेकर टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस किया, लेकिन वह भी नहीं चला।

कर्ज और फाइनेंसरों के लगातार दबाव के चलते प्रवीन दोबारा पिंजौर शिफ्ट हो गए। जब वहां भी दबाव बढ़ने लगा, तो वे 25 दिन पहले ही पंचकूला से सकेतड़ी में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहने आए थे। यहाँ भी फाइनेंसरों और कर्जदारों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया था। परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

PunjabKesari

भतीजे ने उठाए सवाल

प्रवीन के भतीजे अंकित मित्तल ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं। अंकित का कहना है कि साल 2007 में भी चाचा पर बैंक का कर्ज था, लेकिन तब उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया था। अंकित को लगता है कि अब सिर्फ कर्ज के चलते आत्महत्या का सवाल पैदा नहीं होता।

सुसाइड नोट में अंतिम संस्कार का जिक्र

अंकित को रात में फोन आया था और वह सुबह 10 बजे पंचकूला पहुंचे। अंकित ने बताया कि पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि सुसाइड नोट में प्रवीन ने लिखा है कि उनके परिवार के सभी सदस्यों की मौत के बाद अंतिम संस्कार उनके बुआ के लड़के संदीप अग्रवाल करेंगे।

PunjabKesari

शादी में खुशी और फिर ये दर्दनाक अंत

अंकित ने यह भी बताया कि 30 अप्रैल को उनके चाचा पूरे परिवार के साथ अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे। पूरा परिवार उस समय काफी खुश था और चाचा ने डांस भी किया था। 10 दिन पहले भी अंकित की अपने चाचा से बात हुई थी, और उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वे इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं।

पुलिस का बयान

पंचकूला पुलिस के डीसीपी अमित दहिया ने पुष्टि की है कि उन्हें दो सुसाइड नोट मिले हैं – एक कार के डैशबोर्ड पर और दूसरा बैग के अंदर। इन दोनों की हैंडराइटिंग की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें किसने लिखा है। डीसीपी ने बताया कि नोट में प्रवीन मित्तल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात लिखी है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, गाड़ी शाम करीब 6:40 बजे सेक्टर-27 के मकान 1204 के पीछे खाली प्लॉट में खड़ी थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!