अस्पताल के बेड पर गुनगुनाया गाना, पवनदीप राजन का नया Video वायरल, 6 हफ्तों तक नहीं चल पाएंगे सिंगर

Edited By Updated: 14 May, 2025 11:41 AM

pawandeep rajan s new video goes viral as he hums a song on the hospital bed

‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन जिनका 5 मई को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। हादसे में उनके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। अब...

नेशनल डेस्क। ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन जिनका 5 मई को उत्तराखंड से नोएडा जाते समय भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। हादसे में उनके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। अब पवनदीप का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी रिकवरी साफ नजर आ रही है और उनके फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद खुश हैं।

अस्पताल के बेड पर गुनगुनाया लता मंगेशकर का गाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ एक मेल नर्स भी खड़े हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पवनदीप के एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ में सपोर्ट के लिए हैंड ब्रेस लगा हुआ है। इसके बावजूद पवनदीप अपने चाहने वालों के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मशहूर गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ अपनी मधुर आवाज में गा रहे हैं। अस्पताल से यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

 

 

 

6 हफ्ते तक नहीं चल पाएंगे पवनदीप

पवनदीप राजन के करीबी सूत्रों ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें तीन दिन पहले ही आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) से निकालकर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। शुरुआती दिनों में वह उठ भी नहीं पा रहे थे लेकिन अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनकी फिजियोथेरेपी (शारीरिक चिकित्सा) चल रही है हालांकि डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होकर चलने में अभी लगभग छह हफ्ते का समय लग सकता है। अच्छी खबर यह है कि अगले 7 से 8 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

PunjabKesari

 

उत्तराखंड से नोएडा जाते वक्त हुआ था एक्सीडेंट

गौरतलब है कि पवनदीप राजन का एक्सीडेंट बीते सोमवार यानी 5 मई को हुआ था। वह अपने गृह राज्य उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे। उनकी कार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में हाईवे के किनारे खड़े एक कैंटर ट्रक से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में पवनदीप के ड्राइवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हो गए थे। 

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद पवनदीप को बेहतर इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। अस्पताल में रहते हुए भी पवनदीप का हौसला बरकरार है और उनका यह गाना गाता हुआ वीडियो उनके फैंस के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!