शराब खरीदने से पहले पत्नी की मंज़ूरी ज़रूरी, इस जगह पर अब बिना पत्नी के लिखित अनुमति के नहीं मिलेगी दारू!

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 09:14 AM

pennsylvania alcohol without permission wife alcohol buy rules

शराब को लेकर दुनियाभर में अलग-अलग नियम और कानून हैं — कहीं इसकी बिक्री पूरी तरह से बैन है तो कहीं इसे खरीदने के लिए उम्र और लाइसेंस जैसे नियम लागू हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शराब खरीदने के लिए पत्नी की लिखित मंज़ूरी लेनी पड़े? जी हां,...

इंटरनेशनल डेस्क:  शराब को लेकर दुनियाभर में अलग-अलग नियम और कानून हैं — कहीं इसकी बिक्री पूरी तरह से बैन है तो कहीं इसे खरीदने के लिए उम्र और लाइसेंस जैसे नियम लागू हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि शराब खरीदने के लिए पत्नी की लिखित मंज़ूरी लेनी पड़े? जी हां, अमेरिका के एक राज्य पेंसिलवेनिया में ऐसा ही एक अनोखा नियम सामने आया है, जो लोगों को हैरानी में डाल देता है।

पेंसिलवेनिया के शराब से जुड़े चौंकाने वाले नियम
अमेरिका का यह राज्य अपने सख्त और थोड़े अजीब शराब कानूनों के कारण चर्चा में रहता है। यहां पर शराब की बिक्री आम दुकानों से नहीं होती, बल्कि इसके लिए अलग-अलग सरकारी लाइसेंस प्राप्त स्टोर्स बनाए गए हैं।
-अगर कोई बीयर लेना चाहता है, तो उसे बीयर की विशेष दुकान पर जाना होगा।
-वाइन या हार्ड लिकर खरीदने के लिए किसी और स्टोर का रुख करना पड़ता है।

इतना ही नहीं, यहां पर शराब खरीदने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। नाबालिगों को न शराब परोसी जाती है, न ही उन्हें किसी भी हाल में बेचने की अनुमति दी जाती है।

पत्नी की परमिशन से ही मिलेगी शराब?
सबसे अनोखी बात ये है कि कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पेंसिलवेनिया में एक ऐसा नियम मौजूद है जिसके तहत शादीशुदा पुरुष को शराब खरीदने से पहले अपनी पत्नी की लिखित अनुमति लेनी होती है। हां, आपने सही पढ़ा-शराब खरीदने से पहले बीवी की मंजूरी जरूरी!

हालांकि यह नियम कितना सख्ती से लागू होता है, इस पर अलग-अलग स्रोतों में भिन्न जानकारी मिलती है। कुछ का कहना है कि ये कानून पुराने ज़माने से चला आ रहा है और अब शायद व्यवहार में नहीं लाया जाता, जबकि कुछ जगहों पर इसे कागजों पर आज भी ज़िंदा बताया गया है।

कोई मेडिकल या धार्मिक छूट नहीं
कई देशों या राज्यों में धार्मिक या मेडिकल कारणों से शराब पर थोड़ी छूट दी जाती है, लेकिन पेंसिलवेनिया में ऐसा कोई अपवाद नहीं माना गया है। नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं - चाहे कारण जो भी हो।

 क्यों है ऐसा नियम?
अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कानून क्यों बना? इसकी कोई ठोस वजह रिपोर्ट्स में नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह पारिवारिक सहमति को महत्व देने और शराब के दुरुपयोग को रोकने की एक सामाजिक कोशिश रही हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!