भारतीय सेना की सलामती की दुआ मांग रहे लोग, कहीं पूजा-अर्चना तो कहीं चल रहा हनुमान चालीसा का पाठ

Edited By Updated: 09 May, 2025 11:59 AM

people are praying for the safety of the indian army

7 मई को भारत द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को सलाम किया है। साथ ही भारतीय सेना की शक्ति प्राप्ति और रक्षा की...

नेशनल डेस्क. 7 मई को भारत द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को सलाम किया है। साथ ही भारतीय सेना की शक्ति प्राप्ति और रक्षा की कामना के लिए कई स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।

PunjabKesari

ऋषिकेश में शक्ति अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठ

मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य दरबार ट्रस्ट ऋषिकेश की ओर से भारतीय सेना के सफल सैन्य ऑपरेशन के उपलक्ष्य में शक्ति अनुष्ठान और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में उपासक आचार्य अजय बिजल्वाण ने पूजा की विधि का संचालन किया। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसने आतंकवाद और उसके समर्थकों को करारा जवाब दिया है।"

PunjabKesari

शक्ति अनुष्ठान में रक्षा और विजय की कामना

आचार्य अजय बिजल्वाण ने यह भी बताया कि शक्ति अनुष्ठान में भारतीय सेना को शक्ति प्राप्ति और रक्षा की कामना की गई। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस निर्णायक कार्रवाई ने भारतीय सेना को मजबूती दी है और देशवासियों को गर्व महसूस कराया है।

गंगा सेवा रक्षा दल का दूधाभिषेक और भारतीय सैनिकों की खुशहाली की कामना

ऋषिकेश में गंगा सेवा रक्षा दल नगर सुधार समिति के सदस्यों ने त्रिवेणी घाट पर गंगा में दूधाभिषेक किया और भारतीय सैनिकों की रक्षा व खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज और संचालक डॉ. जेटली ने कहा, "भारतीय सेना की यह ऐतिहासिक कार्रवाई देशवासियों के लिए गर्व का कारण बनी है।"

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, विजय प्रजापति, धीरज कुमार, दिलीप गुप्ता, सुमित मिश्रा, शंभू रस्तोगी, नवीन चौधरी, रंजीत यादव, विशाल कश्यप, ऋषभ गौड, रेखा राणा, माधुरी शर्मा, रिंकी राणा, कनक बर्थवाल, रश्मि पयाल समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!