भारत से गई तीर्थयात्री लापता… पाकिस्तान में निकाह! अब लाहौर HC पहुंचा मामला

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 01:43 AM

pilgrim from india missing  marriage in pakistan

पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर का मामला अब और पेचीदा हो गया है। भारतीय सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गई और अचानक लापता हुई सरबजीत कौर के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य महिंदर पाल सिंह ने अदालत से...

नेशनल डेस्क: पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर का मामला अब और पेचीदा हो गया है। भारतीय सिख जत्थे के साथ पाकिस्तान गई और अचानक लापता हुई सरबजीत कौर के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के पूर्व सदस्य महिंदर पाल सिंह ने अदालत से मांग की है कि सरबजीत को गिरफ्तार कर तुरंत भारत वापस भेजा जाए।

तीर्थयात्रा से ‘गायब’ हुई कौर- पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन व निकाह का खुलासा

याचिका में बताया गया है कि 48 वर्षीय सरबजीत कौर इस महीने लगभग 2000 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ पाकिस्तान आई थीं। लेकिन वहां पहुंचने के बाद अचानक लापता हो गईं। बाद में जांच में पता चला कि उन्होंने शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन से 4 नवंबर को निकाह कर लिया है और निकाह से पहले अपना नाम भी बदल लिया।

सुरक्षा चिंता बढ़ी- याचिकाकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप

पूर्व विधायक महिंदर पाल सिंह ने अदालत को बताया कि:

  • सरबजीत कौर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं
  • भारत में उनका आपराधिक रिकॉर्ड होने का दावा
  • वीज़ा अवधि खत्म होने के बाद पाकिस्तान में रुकना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

इस आधार पर उनकी गिरफ्तारी और भारत प्रत्यर्पण की मांग की गई है।

जत्थे से अलग होकर हुसैन के साथ चली गईं

जानकारी के मुताबिक ननकाना साहिब यात्रा के दौरान सरबजीत जत्थे से अलग होकर सीधे नासिर हुसैन के साथ शेखूपुरा चली गईं। वहीं 13 नवंबर को जब बाकी सभी तीर्थयात्री भारत लौट आए, वह पाकिस्तान में ही रहीं।

पति-पत्नी की याचिका- “हमारी मर्जी से निकाह किया, पुलिस दबाव डाल रही”

दूसरी ओर, सरबजीत कौर और नासिर हुसैन ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि:

  • पुलिस उन पर निकाह खत्म करने का दबाव बना रही है
  • सरबजीत ने कहा कि वह तलाकशुदा हैं
  • वह हुसैन को 9 सालों से सोशल मीडिया पर जानती थीं
  • उन्होंने अपनी इच्छा से पाकिस्तान आकर निकाह किया
  • साथ ही वीज़ा बढ़ाने और पाकिस्तानी नागरिकता के लिए आवेदन भी कर दिया है

मामला गर्माता हुआ- दोनों देशों की एजेंसियां सतर्क

सरबजीत के अचानक गायब होने, धर्म परिवर्तन, निकाह और अब सुरक्षा संबंधी आशंकाओं ने पूरे मामले को बेहद संवेदनशील बना दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!