प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन से PM मोदी LIVE,  बाेले- भारतीयों का डंका विश्वभर में बज रहा है

Edited By Updated: 09 Jan, 2021 01:11 PM

pm modi 16th pravasi bharatiya divas convention

कोविड-19 महामारी के बीच आज 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है। लेकिन हम सबका मन...

नेशनल डेस्क: कोविड-19 महामारी के बीच आज 16वां प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कोने-कोने से हमें भले इंटरनेट से जोड़ा गया है। लेकिन हम सबका मन हमेशा से मां भारतीय से जुड़ा है, एक दूसरे के प्रति अपनत्व से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीयों का डंका विश्वभर में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की मुख्यें बातें कुछ इस प्रकार:-

 

चुनौतियों से भरा रहा बीता साल: पीएम मोदी 

  • दुनियाभर से हजारों साथियों ने भारत को जानिए क्विज कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया है।
  • ये संख्या बताती है कि जड़ से भले दूर हो जाएं, लेकिन नई पीढ़ी का जुड़ाव उतना ही बढ़ रहा है।
  • बीता साल हम सभी के लिए बहुत चुनौतियों का साल रहा है, लेकिन इन चुनौतियों के बीच विश्वभर में फैले भारतीय मूल के साथियों ने जिस तरह काम किया है, अपना फर्ज निभाया है वो हम सभी के लिए गर्व की बात है।


 

 विश्वभर में फैले भारतीयों ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में दिया बड़ा योगदान : पीएम मोदी

  • आप सभी ने जहां आप रह रहे हैं वहां और भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान किया है।
  • पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है।
  • आप सभी साथियों को हर साल प्रवासी भारतीय सम्मान देने की परंपरा है। 
  • अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में जो यात्रा शुरू हुई उसमें अभी तक 60 अलग-अलग देशों में रहे करीब 240 लोगों को ये सम्मान दिया गया है, इस बार भी इसकी घोषणा की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!