दूरदर्शन के सीरियल 'स्वराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए PM मोदी

Edited By Updated: 17 Aug, 2022 11:34 PM

pm modi attended the special screening of doordarshan s serial swaraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दूरदर्शन द्वारा प्रस्तुत धारावाहिक ‘‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' का एक विशेष शो देखा। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यायलय के सूत्रों ने दी। भारत में पुर्तगालियों की औपनिवेशिक ...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दूरदर्शन द्वारा प्रस्तुत धारावाहिक ‘‘स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा'' का एक विशेष शो देखा। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यायलय के सूत्रों ने दी। भारत में पुर्तगालियों की औपनिवेशिक नीतियों के खिलाफ संघर्ष से लेकर आजादी हासिल होने तक के काल खंड के जाने अनजाने स्वाधीनता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित इस धारावाहिक की विशेष स्क्रीनिंग संसद के पुस्तकालय भवन में बालयोगी सभागार में आयोजित की गयी थी। 
PunjabKesari
प्रधानमंत्री के साथ विशेष शो को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य मंत्रियों तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने देशा। सूत्रों ने बताया कि इस शो में इस 75 कड़ियों के धारावाहिक की दो कड़यों को प्रदर्शित किया जाना था, जो शिवप्पा नायक पर और रानी अब्बक्का की संघर्ष गाथा पर केंद्रित हैं। शिवप्पा नायक दक्षिण की एक रियासत के शाक थे और 1645 में सिंहासन संभाला था। 
PunjabKesari 
उन्होंने 1653 तक पुर्तगालियों के बढ़ते खतरे को समाप्त कर मैंगलोर, कुंडापुरा और होन्नावर जैसे बंदरगाहों तथा तटीय कन्नड़ क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित किया था आधुनिक केरल के कासरगोड क्षेत्र तक गया और नीलेश्वर में विजय पताका फहरायी। रानी अब्बक्का विजयनगर साम्राज्य के तहत उडुपी के पास उल्लाल रियासत की रानी थीं।पुर्तगालियों ने उस समय विजयनगर पर हमला कर उसे नष्ट कर दिया गया लेकिन रानी अब्बक्का ने हार स्वीकार नहीं की। 

दूरदर्शन ने गत 14 अगस्त रविवार रात से इस घारावाहिक का प्रसारण शुरू किया है। इसे 9 बजे से रात 10 बजे तक डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जा रहा है। इसे अंग्रेजी के साथ नौ क्षेत्रीय भाषाओं - तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़यिा, बंगाली और असमिया में रुपांतरित किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!