Edited By Pardeep,Updated: 09 Dec, 2023 12:54 AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुक्रवार को लालदुहोमा को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य में नई सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुक्रवार को लालदुहोमा को बधाई दी और कहा कि केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य में नई सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य की राजधानी आइजोल में राजभवन में आयोजित एक समारोह में उनके साथ 11 अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उनमें से सात ने कैबिनेट मंत्री और चार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
मोदी ने एक्स पर कहा, ‘‘मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर लालदुहोमा को बधाई। केंद्र सरकार मिजोरम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नयी सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।''