लंबी यात्रा में थकान हावी न हो इसके लिए पीएम मोदी करते हैं यह उपाय

Edited By Updated: 27 Sep, 2021 09:44 AM

pm modi narendra modi pm modi travelling pm modi fitness

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर गए हुए थे, जहां लोगों ने देखा कि यूएस की लंबी फ्लाईट के बावजूद पीएम मोदी पूर सफर में पेपर वर्क करते रहे ताकि उनका समय सही ढंग से इस्तेमाल हो सकें।

नई दिल्ली- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर गए हुए थे, जहां लोगों ने देखा कि यूएस की लंबी फ्लाईट के बावजूद पीएम मोदी पूर सफर में पेपर वर्क करते रहे ताकि उनका समय सही ढंग से इस्तेमाल हो सकें।

प्रधानमंत्री इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं
इसके अलावा भी देखा गया है कि विदेश यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अमूमन व्यस्त ही रहता है और इसे देखते हुए अक्सर उनके प्रशंसकों में यह जिज्ञासा रहती है कि इसके लिए प्रधानमंत्री इतनी ऊर्जा कहां से लाते हैं।

इसी से संबंधित आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री अपना कार्यक्रम इतना व्यस्त रखते हैं कि थकान उन्हें महसूस भी हो तो वह हावी ना हो सके। प्रधानमंत्री का चार दिवसीय अमेरिका दौरा भी ऐसा ही रहा। वह रविवार को स्वदेश लौटे।

पैसे बचाने के लिए पीएम मोदी करते थे लेट नाइट यात्रा
सूत्रों ने कहा कि बिना थके लंबी यात्राएं करना उनके लिए कोई नया नहीं है। एक सूत्रा ने कहा कि जब वह 1990 के दशक में अमेरिका जाया करते थे, उस वक्त एक एयरलाइन भारी छूट के साथ मासिक यात्रा का पास देती थी। इसका अधिक से अधिक उपयोग करते हुए मोदी हमेशा रात को यात्रा करते थे ताकि होटलों पर ज्यादा खर्च ना करते हुए वह अधिक से अधिक स्थानों का दौरा कर सकें। उनकी रात अक्सर यात्रा में या हवाई अड्डे पर बीतती थी।

देश के मुताबिक करते हैं खुद के सोने के समय का चयन
सूत्र ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री विमान पर सवार होते हैं, वह जिस देश का भ्रमण कर रहे होते हैं उसके समयानुसार खुद को ढालने के लिए सोने के समय का चयन करते हैं। उन्होंने बताया कि इसका मतलब यह हुआ कि जब वह विमान पर सवार हुए उस समय यदि भारत में रात है और उन्हें जहां जाना है वहां दिन है तो वह नहीं भी सो सकते हैं।

सूत्र ने बताया कि लौटते समय भी प्रधानमंत्री यही करते हैं। भारतीय समय को ध्यान में रखते हुए अपने सोने का समय तय करते हैं ताकि वह सुनिश्चित कर सकें कि उन्हें ताजगी महसूस हो और विमान से उतरने के बाद कहीं भी जा सकें। 

 यात्राओं में मोदी पानी भी बहुत पीते हैं-
ऐसी यात्राओं में मोदी पानी भी बहुत पीते हैं। ज्ञात हो कि अमेरिका की यात्रा के दौरान मोदी ने वहां 65 घंटे बिताए और इस दौरान 20 बैठकों में हिस्सा लिया। अमेरिका आने और जाने के क्रम में भी उन्होंने चार घंटे विमान में अधिकारियों के साथ बैठकें की।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!