PM मोदी का गुजरात दौरा कल, 4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Edited By Yaspal,Updated: 11 May, 2023 04:39 PM

pm modi s visit to gujarat tomorrow will inaugurate projects worth 4400 crores

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पत्र सूचना ब्यूरो की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी शुक्रवार लगभग साढ़े 10 बजे सुबह गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। उसके बाद वह 12 बजे दोपहर को गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लगभग तीन बजे अपराह्न प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी जायेंगे।

गांधीनगर के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 2450 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें शहरी विकास विभाग, जलापूर्ति विभाग, सड़क और यातायत विभाग तथा खान और खनिज विभाग की परियोजनायें शामिल हैं, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। उनमें बनासकांठा जिले की बहुग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनायें, अहमदाबाद में नदी पर ओवरब्रिज, नारोडा जीआईडीसी में अपशिष्ट जल संग्रहण नेटवकर्, मेहसाणा और अहमदाबाद में सीवर उपचार संयंत्र, दाहेगाम में प्रेक्षागृह आदि शामिल हैं।

जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जानी है, उनमें जूनागढ़ जिले में बल्क पाइपलाइन परियोजना, गांधीनगर जिले में जलापूर्ति योजनाओं को बढ़ाना, फ्लाईओवर ब्रिज, नये जल वितरण स्टेशन, विभिन्न शहरी सड़कों का निर्माण आदि शामिल है। प्रधानमंत्री पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही इस योजना के तहत निर्मित लगभग 19 हजार मकानों के गृहप्रवेश में सम्मिलित होंगे। वे कार्यक्रम के दौरान योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबियां सौंपेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1950 करोड़ रुपये है।

मोदी ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी' (गिफ्ट सिटी), गांधीनगर का दौरा भी करेंगे। दौरे के समय वे गिफ्ट सिटी में चलने वाली विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गिफ्ट-आईएफएससी संस्थाओं के साथ बातचीत भी होगी, ताकि गिफ्ट सिटी में भावी योजनाओं तथा संस्थाओं के अनुभवों को समझा जा सके।

प्रधानमंत्री शहर की मुख्य अधोरचना सुविधाओं को भी देखेंगे, जिनमें ‘अंडरग्राउंड यूटीलिटी टनल' और ‘ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सेग्रीगेशन प्लांट' शामिल हैं। प्रधानमंत्री अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भी सम्मिलित होंगे जो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक परिसंघ का 29वां द्विवार्षिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन की विषयवस्तु ‘टीचर्स आर एट दी हाटर् ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग एडूकेशन' (शिक्षा को परिवर्तित करने में शिक्षकों की केंद्रीय भूमिका) है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!