गुजरात के प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में फिर से शुरू होगा प्रसाद 'मोहनथाल', पटेल सरकार ने किया ऐलान

Edited By Yaspal,Updated: 14 Mar, 2023 11:07 PM

prasad  mohanthal  will start again in gujarat s famous ambaji temple

गुजरात सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में पारंपरिक प्रसाद ‘मोहनथाल' चिक्की के साथ उपलब्ध कराया जाएगा

नेशनल डेस्कः गुजरात सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में पारंपरिक प्रसाद ‘मोहनथाल' चिक्की के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक की अध्यक्षता में दो हफ्ते पहले बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर न्याय ने बेसन, घी और चीनी से बने मोहनथाल की जगह प्रसाद में चिक्की वितरित करनी आरंभ की थी, लेकिन कुछ हिंदू संगठनों को यह बदलाव अच्छा नहीं लगा। विपक्षी कांग्रेस ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से प्रसाद के रूप में फिर से मोहनथाल उपलब्ध कराने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने मंगलवार को कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मोहनथाल और चिक्की दोनों मिठाइयां उपलब्ध होंगी।

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!