दोनों किडनियां फेल फिर भी कैसे जीवित है प्रेमानंद महाराज, जानिए सच्चाई

Edited By Mehak,Updated: 21 Jun, 2025 01:40 PM

premanand maharaj both kidneys failed

किडनी हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो शरीर से ज़हर और फालतू पानी को बाहर निकालने का काम करता है। आमतौर पर अगर किडनी ठीक से काम न करे, तो जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में अक्सर आता है, क्या कोई इंसान बिना किडनी के भी...

नेशनल डेस्क : किडनी हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो शरीर से ज़हर और फालतू पानी को बाहर निकालने का काम करता है। आमतौर पर अगर किडनी ठीक से काम न करे, तो जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में अक्सर आता है — क्या कोई इंसान बिना किडनी के भी जिंदा रह सकता है?

इस सवाल का जवाब आजकल वृंदावन के एक संत की वजह से चर्चा में है। संत प्रेमानंद महाराज, जिनकी दोनों किडनियां करीब 20 साल से खराब हैं, फिर भी वे हर रोज वृंदावन की परिक्रमा करते हैं और राधारानी की भक्ति में लीन रहते हैं। उनकी हालत देखकर मेडिकल साइंस भी हैरान है।

डॉक्टरों ने दे दी थी जीने की समयसीमा

संत प्रेमानंद महाराज ने कई बार अपनी बात एक वीडियो में साझा की है। उन्होंने बताया कि सालों पहले जब वे दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए गए थे, तब डॉक्टरों ने कहा था कि, 'आपकी कीदोनों किडनियां फेल हो चु हैं। अब आप केवल ढाई से पांच साल तक ही जीवित रह पाएंगे।' लेकिन संत ने डॉक्टर की बात सुनकर हार नहीं मानी। उन्होंने जवाब दिया, 'मेरे साथ राधारानी हैं, उनका आशीर्वाद है। इसलिए आज भी मैं जीवित हूं और उनके नाम का जप कर रहा हूं।'

कौन-सी बीमारी है प्रेमानंद महाराज को?

जानकारी के अनुसार, प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (Autosomal Dominant Polycystic Kidney Disease - ADPKD) से पीड़ित हैं। यह एक जेनेटिक बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों में आती है। इस बीमारी में किडनी का आकार धीरे-धीरे बड़ा हो जाता है, उसमें सिस्ट (गांठें) बन जाती हैं और किडनी अपना काम करना बंद कर देती है। यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और एक समय ऐसा आता है जब किडनी पूरी तरह फेल हो जाती है। आमतौर पर ऐसे मरीजों को डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है।

डॉक्टर भी मान गए भगवान का चमत्कार

संत की हालत देखकर डॉक्टर भी आश्चर्य में हैं। वे मानते हैं कि इतने लंबे समय तक बिना किडनी के जीवित रहना मेडिकल साइंस की दृष्टि से असंभव जैसा है। लेकिन प्रेमानंद महाराज का कहना है कि, 'मेरे ठाकुर जी, मेरी राधा रानी मेरे साथ हैं, मुझे किसी चीज़ की चिंता नहीं है। मैं उन्हीं के भरोसे बैठा हूं।'

क्या एक किडनी से जिया जा सकता है?

वैसे इंसान के शरीर में दो किडनियां होती हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश एक किडनी हटानी पड़े या खराब हो जाए, तो व्यक्ति एक ही किडनी के सहारे भी सामान्य जीवन जी सकता है। कुछ लोग तो जन्म से ही एक किडनी के साथ पैदा होते हैं, और उन्हें इसका तब तक पता भी नहीं चलता जब तक कोई जांच न हो।

हालांकि, एक किडनी के साथ जीने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। जैसे:

  • हेल्दी डायट लेना
  • जंक फूड, शराब और सिगरेट से दूर रहना
  • नियमित जांच कराना
  • हाई ब्लड प्रेशर और शुगर कंट्रोल में रखना

जब किडनी फेल हो जाए तो क्या इलाज है?

अगर किसी व्यक्ति की दोनों किडनियां खराब हो जाएं तो डॉक्टर आमतौर पर दो इलाज सुझाते हैं:

  • डायलिसिस – जिसमें मशीन के जरिए शरीर से गंदगी निकाली जाती है।
  • किडनी ट्रांसप्लांट – किसी स्वस्थ व्यक्ति की किडनी प्रत्यारोपित की जाती है।

इन दोनों इलाजों के बावजूद भी लंबी उम्र की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन प्रेमानंद महाराज का जीवन इस बात का उदाहरण है कि आस्था और मानसिक शक्ति भी कई बार विज्ञान से बड़ी साबित हो जाती है।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!