Edited By Pardeep,Updated: 28 Oct, 2021 06:41 AM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को 3 दिन की गुजरात यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे यहां से वे सीधे गांधीनगर राजभवन जाएंगे। गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ राष्ट्रपति गुजरात के
अहमदाबादः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को 3 दिन की गुजरात यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे यहां से वे सीधे गांधीनगर राजभवन जाएंगे। गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ राष्ट्रपति गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुलाकात करेंगे।
शुक्रवार को राष्ट्रपति भावनगर जिले के महुवा में स्थित मुरारी बापू के तलगाजरड़ा आश्रम जाएंगे। राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 1088 आवासों का लोकार्पण करेंगे। शनिवार को गोविंद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।