US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने राजदूत को धमकाया, भारतीय पत्रकार पर किया हमला (Video)

Edited By Updated: 26 Mar, 2023 12:34 PM

pro khalistani supporters attack abuse dc based indian journalist

अमेरिका में अमृतपाल मामले को लेकर भड़के खालिस्तान समर्थकों ने के वॉशिंगटन डीसी के भारतीय दूतावास के बाहर  प्रर्दशन किया।  उन्होंने...

 इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में अमृतपाल मामले को लेकर भड़के खालिस्तान समर्थकों ने के वॉशिंगटन डीसी के भारतीय दूतावास के बाहर  प्रर्दशन किया।  उन्होंने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को धमकी दी और भारत को टेरर डिप्लोमेसी का चेहरा बताया। इसके अलावा प्रदर्शनकाारियों ने  शनिवार को  एंबैसी के बाहर भारतीय प्रत्रकार के साथ बदसलूकी व मारपीट भी की। खालिस्तान समर्थकों ने ऐंबैसी के सामने लाउड स्पीकर पर कहा यह संदेश भारत सरकार और उनके ऐंबैस्डर तरणजीत सिंह संधू के लिए है, जो आजाद दुनिया में टेरर डिप्लोमेसी का चेहरा है। हम उसे याद दिलाना चाहते हैं कि यह बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा कि आप माइनॉरिटी को मारें, क्रिश्चियन महिलाओं का रेप करें और निर्दोष सिखों, मुस्लिमों, नगालैंड के लोगों का कत्ल करें और फिर यहां आकर कहें कि आप दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। यह दोगलापन अब खत्म करने का समय आ गया है।

 

#WATCH | Khalistanis physically and verbally assaulted journalist Lalit K Jha outside Indian Embassy in Washington DC

(Video Source – Lalit K Jha)

(Note - Abusive language used) pic.twitter.com/MchTca4Kl6

— ANI (@ANI) March 26, 2023

खालिस्तानी समर्थकों ने दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा तिरंगा उतारकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी है।  यह धमकी एक ऑडियो मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों ने कहा कि वे प्रगति मैदान को टेकओवर कर लेंगे और भारत के झंडे को नीचे गिरा देंगे। इस ऑडियो मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का भी जिक्र किया है। वॉशिंगटन में भारतीय पत्रकार ललित झा पर खालिस्तानी समर्थकों ने शनिवार को हमला किया।  उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। ललित झा जब शनिवार दोपहर को वाशिंगटन में भारतीय दूतावास  के बाहर खालिस्तान समर्थकों के एक विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, तो कुछ उग्र लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इसके बाद झा ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ललित झा की रक्षा की। ललित झा ने रविवार को यूएस सीक्रेट सर्विस को उनकी रक्षा करने और अपना काम करने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।

PunjabKesari

इस घटना के बारे में रविवार को ट्वीट करके जानकारी देते हुए ललित झा ने कहा कि ‘खालिस्तानी समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडे मारे।’ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो भी शेयर किया। झा ने कहा कि ‘अगर सीक्रेट सर्विस ने मौके पर उनकी सुरक्षा नहीं की होती तो वे अस्पताल से यह सब लिख रहे होते।’ वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास ने इस हमले की निंदा की है। भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा कि ‘हमने वाशिंगटन डीसी में तथाकथित ‘खालिस्तान विरोध’ को कवर करने के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार, धमकी और शारीरिक हमले के परेशान करने वाले दृश्य देखे हैं। पत्रकार को पहले मौखिक धमकाया गया, फिर शारीरिक रूप से हमला किया गया और अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और भलाई के लिए उनको डरते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बुलाना पड़ा, जिन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी।’

PunjabKesari

भारतीय दूतावास ने कहा कि ‘हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं। इस तरह की गतिविधियां तथाकथित ‘खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों’ और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को दिखाती हैं, जो लगातार हिंसा और बर्बरता में लिप्त रहते हैं।’ ललित झा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में सभी उम्र के पगड़ीधारी सिख पुरुष शामिल थे, जिन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए।

PunjabKesari

वे डीसी-मैरीलैंड-वर्जीनिया इलाके के विभिन्न हिस्सों से आए थे। विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने अंग्रेजी और पंजाबी दोनों में भारत विरोधी भाषण देने के लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया और कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब पुलिस को निशाना बनाया। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय दूतावास और सैन फ्रांसिस्को के वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने कई बार विरोध प्रदर्शन की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर तो 20 मार्च को हमला किया गया था और परिसर में तोड़फोड़ की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!