Prostate Cancer: तेजी से बढ़ रही यह बीमारी, 65% मरीज गंवा रहे हैं जान, जानिए बचाव के उपाय

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 08:01 PM

prostate cancer is increasing in men timely psa test is the only prevention

पुरुषों में प्रोस्टेट की समस्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि 40 साल के बाद PSA टेस्ट और अल्ट्रासाउंड नियमित रूप से कराना जरूरी है। लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार अगले 15 साल में प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुने हो सकते हैं। देरी से...

 Prostate Cancer:  पुरुषों में प्रोस्टेट की समस्या तेजी से बढ़ रही है और स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अगर समय पर जांच और इलाज नहीं कराया गया तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले 15 साल में प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुने होने की संभावना है। खासकर 40 साल के बाद नियमित PSA टेस्ट और अल्ट्रासाउंड कराना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रोस्टेट प्रॉब्लम में जागरूकता और समय पर जांच ही सबसे बड़ा बचाव है।

प्रोस्टेट प्रॉब्लम क्या है?

प्रोस्टेट एक ग्लैंड है जो पुरुषों में मूत्र और प्रजनन स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उम्र बढ़ने के साथ यह ग्रंथि बढ़ने लगती है। प्रोस्टेट के सामान्य लक्षणों में यूरिन फ्लो में रुकावट, बार-बार पेशाब आना और पेशाब कम निकलना शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर प्रोस्टेट समय रहते जांच और इलाज न कराया जाए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। यह स्थिति कई बार इलाज मुश्किल बना देती है और मरीजों को पछतावा भी होता है कि समय पर टेस्ट करवा लिया होता तो परेशानी इतनी बढ़ती नहीं। भारत में हर साल करीब 71 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें से लगभग 65% मरीज एडवांस स्टेज में इलाज शुरू होने से पहले ही जीवन गंवा देते हैं।

क्यों बढ़ रही है प्रोस्टेट की समस्या?

- जेनेटिक फैक्टर्स (वंशानुगत कारण)

- हार्मोनल बदलाव

- मोटापा

- स्मोकिंग

- कैल्शियम का अधिक सेवन

- गंभीर समस्या: प्रोस्टेट कैंसर

लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 15 साल में प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुने हो सकते हैं। भारत में हर साल करीब 71 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, जिसमें से लगभग 65% मरीज एडवांस स्टेज में इलाज शुरू होने से पहले ही जीवन गंवा देते हैं। विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह अब सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही, बल्कि युवाओं में भी इसके केस बढ़ रहे हैं।

समय पर जांच जरूरी

डॉक्टरों की सलाह है कि 40 वर्ष की उम्र के बाद PSA टेस्ट और प्रोस्टेट अल्ट्रासाउंड नियमित रूप से कराना चाहिए। समय पर जांच कराना मरीजों के लिए जीवन बचाने वाला कदम हो सकता है।

आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय

लौकी का जूस, 7 पत्ते तुलसी,  5 काली मिर्च इन सभी को मिलाकर पीएं

प्रोस्टेट कैंसर रोकने के लिए पंचामृत:

- गिलोय

- तुलसी

- नीम

- व्हीटग्रास

- एलोवेरा

डाइट प्लान

- कुलथी की दाल

- गौखरू का काढ़ा

- जौ का दलिया

- साग-सब्जी

- मक्के के रेशे का काढ़ा

- पत्थरचटा के 5 पत्ते सुबह-शाम

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!