Shilong honeymoon: सोनम ने राजा की लाश को जिस गहरी खाई में फेंका, उसका वीडियो आया सामने

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 04:21 PM

raja and sonam shilong honeymoon shillong double decker bridge

23 मई को मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या का पूरा मामला अब सामने आया है। सोनम रघुवंशी, जो राजा की नई पत्नी है, ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे मेघालय के शिलांग में ट्रैकिंग के बहाने सुनसान जगह पर लेकर जाकर हत्यारोपियों के...

नेशनल डेस्क: 23 मई को मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या का पूरा मामला अब सामने आया है। सोनम रघुवंशी, जो राजा की नई पत्नी है, ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे मेघालय के शिलांग में ट्रैकिंग के बहाने सुनसान जगह पर लेकर जाकर हत्यारोपियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक खाई में फेंक दिया गया, जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शिलांग में हुई हत्याकांड की पूरी कहानी

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को शिलांग के लिए हनीमून पर निकले थे। गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के बाद वे 21 मई को शिलांग पहुंचे। 23 मई की शाम को सोनम ने अपने पति को ट्रैकिंग के बहाने डबल डेकर ब्रिज के ऊपर से लेकर गई और फिर करीब 8 किलोमीटर दूर एक विवादित पार्किंग स्थल पर पहुंची, जहां आनंद, विशाल और आकाश पहले से मौजूद थे।

यह पार्किंग जगह विवाद के चलते बंद रहती है और यहां आने-जाने पर पाबंदी है। सोनम ने इस सुनसान जगह का फायदा उठाकर अपने साजिशी साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी। आनंद, विशाल और आकाश ने धारदार हथियारों से राजा के सिर पर वार किए, जबकि सोनम भी इस साजिश में शामिल थी। इसके बाद शव को खाई में फेंक दिया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manoj Verma (@manoj.verma14)

हत्या की साजिश और फरार होना

सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी। आनंद, विशाल और आकाश को राज कुशवाहा ने ही हत्या के लिए किराए पर रखा था। हत्या के बाद सोनम इंदौर वापस चली गई, जहां 14 दिन रुकने के बाद वह वाराणसी और फिर गाजीपुर पहुंच गई। पुलिस ने 9 जून को गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

शिलांग पुलिस ने सोनम के खिलाफ पहले ही सबूत इकट्ठा कर लिए थे। इन सबूतों के आधार पर इंदौर पुलिस ने आनंद, विशाल और आकाश को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर राज कुशवाहा को भी पकड़ लिया गया। सोनम ने गिरफ्तारी से पहले खुद गाजीपुर में पुलिस को सूचना दी और वहीं से उसे हिरासत में लिया गया।

फिलहाल सोनम, राज, आनंद, आकाश और विशाल शिलांग पुलिस की कस्टडी में हैं। मुख्य हत्या का मामला शिलांग पुलिस के पास है और पांचों आरोपियों को पहले 8 दिन की रिमांड पर लिया गया था। अब सोनम और राज को 2 दिन की अतिरिक्त रिमांड मिली है, जबकि आनंद, विशाल और आकाश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!