अलवर केस की सीबीआई जांच कराएगी राजस्थान सरकार, प्रियंका से बात के बाद सीएम गहलोत ने लिया फैसला

Edited By Yaspal,Updated: 16 Jan, 2022 07:25 PM

rajasthan government will conduct cbi inquiry into alwar case

राजस्थान के अलवर केस की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। राजस्थान के अलवर जिले में मानसिक रूप से एक कमजोर किशोरी के बदहाल एवं घायल अवस्था में मिलने की घटना की विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग किए जाने के...

नेशनल डेस्कः राजस्थान के अलवर केस की जांच सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। राजस्थान के अलवर जिले में मानसिक रूप से एक कमजोर किशोरी के बदहाल एवं घायल अवस्था में मिलने की घटना की विपक्ष द्वारा सीबीआई जांच की मांग किए जाने के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि यदि पीड़िता के परिजन चाहे तो सरकार मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मामले में ‘‘राजनीतिक रोटियां सेकने'' को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथ लिया।

गहलोत ने कहा, ‘‘बलात्कार की बात से परिवारवालों पर क्या बीतती है, इसकी चिंता किए बगैर अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण में भाजपा द्वारा राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा घिनौना प्रचार किया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।'' गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य की पुलिस मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर रही है। यदि फिर भी परिजन किसी विशिष्ट अधिकारी या सीआईडी, क्राइम ब्रांच, एसओजी अथवा सीबीआई से इस मामले की जांच करवाना चाहेंगे, तो प्रदेश सरकार इसके लिए भी तैयार है।'' उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ है कि इस मामले में स्वतंत्र जांच हो एवं इस घटना की वास्तविकता सामने आए।''

इससे पहले, मामले के तूल पकड़ने के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पीड़िता के पिता तथा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात की। राज्य पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा है कि पीड़िता से दुष्कर्म की संभावना नहीं है। हालांकि, पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि किशोरी को इतनी गंभीर चोटें कैसे आईं। उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार रात अलवर जिले में मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक पुल पर बदहाल अवस्था में मिली थी। उसका जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को कहा, ‘‘हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आए।'' उन्होंने पुलिस पर इस मामले में रुख बदल लेने का आरोप लगाया और कहा कि राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण राज्य में पिछले तीन वर्षों में अपराध बढ़े हैं। पूनिया ने कहा कि पीड़िता के साथ दरिदंगी की गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए पूनिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में ‘‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं'' का नारा दिया, लेकिन राजस्थान में जो हुआ उसे नजरअंदाज कर दिया।

इस बीच, भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को पीड़िता के परिवार से मिलने उसके गांव गया। भाजपा ने इस घटना के विरोध में 17 एवं 18 जनवरी को राज्य के सभी मंडलों पर व्यापक प्रदर्शन करने की घोषणा की है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर कहा, ‘‘अलवर में जो घटना हुई है वह नाकबिले बर्दाश्त है।

प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात
पीड़िता के पिता से प्रियंका गांधी की फोन पर बात हुई है और उन्हें हर तरह से मदद का भरोसा दिलाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधे संपर्क करने के लिए कहा है।'' गुर्जर ने अगले ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से भी घटना के बारे में जानकारी लेने, पीड़िता के इलाज, परिवार का ख्याल रखने और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया गया है।'' मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को कहा था इस मामले में राजनीतिक दलों को अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और पुलिस को स्वतंत्र रूप से मामले की जांच करने देना चाहिए।

गहलोत ने शुक्रवार रात ट्वीट किया था, ‘‘पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल रिपोर्ट व तकनीकी साक्ष्यों का हवाला देते हुए कहा कि पीड़िता से दुष्कर्म की संभावना नहीं है। हालांकि, पुलिस को अभी यह पता नहीं लगा है कि किशोरी को इतनी गंभीर चोटें कैसे आईं।'' उन्होंने लिखा, ‘‘अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक (एसपी), अलवर और बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ चिकित्सकों से संपर्क बना हुआ है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

अलवर एसपी की सहायता के लिए उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच के वास्ते अलग से टीम भेजी गई है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इससे पहले अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया था कि शुक्रवार को मेडिकल विशेषज्ञों के एक दल ने पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें उन्होंने कहा कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की संभावना नहीं है।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!