Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 May, 2025 03:43 PM

राजस्थान के पाली शहर के पुनायता रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर मृतक की माँ ने कोतवाली थाने में एक महिला पर अपने बेटे को ब्लैकमेल करके...
नेशनल डेस्क। राजस्थान के पाली शहर के पुनायता रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर मृतक की माँ ने कोतवाली थाने में एक महिला पर अपने बेटे को ब्लैकमेल करके आत्महत्या के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पुनायता रोड स्थित चामुंडा नगर के पास रहने वाले कांतीलाल उर्फ पिन्टू (30) पुत्र भगवानचंद जीनगर एक कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। कांतीलाल शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं। बुधवार शाम को उन्होंने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना के समय मृतक की माँ जैतारण में अपने भाई के घर गई हुई थीं और उनकी पत्नी बच्चों को लेकर जोधपुर में एक शादी में गई हुई थीं। कांतीलाल घर पर अकेले थे। बुधवार शाम को ही उन्होंने यह दुखद कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहाँ गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन, रिश्तेदार और परिचितों की भारी भीड़ जमा रही।
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल: 10 घंटे की सर्जरी में 7 साल के मासूम के दिमाग से निकाली 8 CM लंबी कील
मृतक की माँ का गंभीर आरोप
मृतक कांतीलाल की 70 वर्षीय माँ गजरादेवी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की सोशल मीडिया के जरिए एक शादीशुदा महिला से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद उस महिला के फोन और मैसेज उनके बेटे के मोबाइल पर लगातार आने लगे।
यह भी पढ़ें: भारत में जानवरों के साथ गंदा काम करने वालों को होती है सख्त सजा, जानिए इसपर क्या कहता है कानून
माँ का आरोप है कि महिला ने उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर अपने घर बुलाया उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला कांतीलाल पर अपनी पत्नी को छोड़कर उससे शादी करने का दबाव डाल रही थी और धमकी दे रही थी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसे बलात्कार के झूठे केस में फँसा देगी। इन धमकियों से परेशान होकर ही कांतीलाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच में जुट गई है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। यह घटना रिश्तों में बढ़ती जटिलताओं और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के खतरों को भी उजागर करती है।