राजस्थान: पानी भरते समय टैंक में डूबे मामा-भांजी, दोनों की मौत

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 06:27 PM

rajasthan uncle and niece drowned in a tank while

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना कस्बे के गांव 7एमएलडी में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक और उसकी 15 वर्षीय भांजी की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों पानी भरने के लिए टैंक के पास गए थे, लेकिन फिसलकर...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना कस्बे के गांव 7एमएलडी में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक और उसकी 15 वर्षीय भांजी की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों पानी भरने के लिए टैंक के पास गए थे, लेकिन फिसलकर उसमें गिर पड़े।

पुलिस ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी महावीर बिश्नोई और तहसीलदार बबीता ढिल्लों मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राशिद खान और उसकी भांजी रहमत के रूप में हुई है। दोनों जब पानी भर रहे थे, तभी अचानक फिसलने के कारण सीधे टैंक में गिर गए और डूब गए।

ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव
घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर टैंक से दोनों के शव बाहर निकाले। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं।

पोस्टमार्टम को लेकर गतिरोध
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के परिवार ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। इस वजह से स्थिति थोड़ी जटिल हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा परिवार को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।

परिजनों और गांव में मातम का माहौल
इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मामा-भांजी के साथ हुआ यह हादसा न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा बन गया है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!