Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Sep, 2023 12:04 AM

राजस्थान के भरतपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक एसएचओ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक एसएचओ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एसएचओ द्वारा एक महिला का दुष्कर्म करने के बाद अश्लील वीडियो वायरल किया गया है। भरतपुर में एसपी ने दो दिन पहले जिस एसएचओ को निलंबित किया वह फरार हो गया। उसके बारे में अब पीडिता ने केस दर्ज कराया है तब जाकर पुलिस को पता लगा कि वह निलंबित होने के बाद से ही गायब है। साथ ही उसका साथ देने वाला और पीडिता को उसके पास तक लाने वाला दलाल भी गायब है, उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है। पीडिता के फोटो सोशल मीडिया पर एसएचओ और एसएचओ के दलाल के साथ वायरल हो रहे हैं।
एसएचओ और महिला की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुए थे। एक फोटो दलाल इशाक का भी शेयर हुआ है। इसमें वह महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में है। इशाक के बेटे राहुल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। राहुल ठगी के मामले में पकड़ा जा चुका है। बेटे को बचाने के लिए इशाक कमरुद्दीन के लिए दलाली करने लगा। अब यह सामने आ रहा है कि इशाक एसएचओ कमरुद्दीन का दलाल है। वह कमरुद्दीन को लड़कियां सप्लाई करता था।
डीग जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की शिकायत दर्ज करवाई है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 366 और 504 एवं 66 और 67 आईटी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।