Ration Card:  सरकार ने बनाया नया सिस्टम, अब राशन कार्ड बनवाना हुआ और भी आसान... ऐसे करें आवेदन

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 02:10 PM

ration card kaise banaye  ration card make mp ration card

मध्य प्रदेश की सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। यानी अब लोक सेवा केंद्र या एमपी ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं — बिना लाइन में लगे, बिना किसी दलाल के चक्कर में पड़े। सरकारी अनाज योजना का...

नेशनल डेस्क:  मध्य प्रदेश की सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। यानी अब लोक सेवा केंद्र या एमपी ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं — बिना लाइन में लगे, बिना किसी दलाल के चक्कर में पड़े। सरकारी अनाज योजना का लाभ उठाने के लिए अब सिर्फ सही दस्तावेज और कुछ आसान स्टेप्स की ज़रूरत है। तो जानिए क्या है प्रक्रिया, किन कागज़ों की होगी ज़रूरत और कैसे आप भी बन सकते हैं इस योजना का लाभार्थी।

छतरपुर जिले की गौरिहार जनपद की CEO दीपा ने बताया कि पहले जिन लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था, अब उनके नामों को पात्रता सूची में शामिल किया जा रहा है। इसका मतलब साफ है - जो वंचित थे, अब उन्हें भी सरकारी अनाज मिलने का रास्ता मिल गया है।

क्यों रुकी थी नई एंट्री?
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को 5 करोड़ 46 लाख लाभार्थियों का राशन कोटा दिया है। यह कोटा हर महीने लगभग 2.91 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न पर आधारित है। पहले यह कोटा पूरी तरह भर चुका था, जिसकी वजह से नए नाम जोड़ने पर रोक लगी थी।लेकिन अब राज्यभर में सर्वे के आधार पर अपात्र लाभार्थियों को हटाया गया है, जिससे नए पात्र लोगों को शामिल करने का रास्ता खुल गया है। यानी अब नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?
ग्राम सचिव कौशल भुर्जी के अनुसार, राशन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल हो चुकी है। जो भी परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, वे लोक सेवा केंद्र या एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिसके बाद ई-केवाईसी और फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा। पात्र पाए जाने पर आवेदक को राशन कार्ड और पात्रता पर्ची प्रदान की जाएगी।

जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी:
आधार कार्ड (सभी परिवारजनों का)
समग्र आईडी
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक पासबुक की कॉपी (कुछ मामलों में)
इसके साथ-साथ ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है। इसके माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सिर्फ सही और पात्र व्यक्ति ही सरकारी योजना का लाभ लें।

पात्रता पर्ची क्या है?
पात्रता पर्ची उस व्यक्ति को दी जाती है, जो जांच के बाद सरकारी अनाज योजना के योग्य पाया जाता है। पर्ची मिलने के बाद उसे अपने नजदीकी राशन दुकान से निर्धारित कोटा प्राप्त होगा। यह पर्ची तभी दी जाती है जब:

e-KYC पूरी हो
आवेदक और परिवार अपात्र की श्रेणी में न आते हों
दस्तावेज सही पाए गए हों

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!