PM मोदी आज रहेंगे मध्य प्रदेश के दौरे पर... आरएसएस की बैठक में शामिल होंगे मोहन भागवत और नड्डा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 14 Sep, 2023 06:20 AM

read the country s big news in morning news brief

प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे जहां वह बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं समेत प्रदेश में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे जहां वह बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं समेत प्रदेश में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।  
PunjabKesari
उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक 14 से 16 सितंबर तक पुणे में होगी। इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और विहिप के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी चर्चा होगी।

अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद 
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई। 

नकली दवाओं को लेकर एक्शन में NHRC, स्वास्थ्य मंत्रालय और DGCI को जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने लिवर और कैंसर की नकली दवाओं के कथित प्रचलन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आयोग ने लिवर से संबंधित दवा ‘डेफिटालियो' और कैंसर की दवा ‘एडसेट्रिस' के कथित नकली संस्करण को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।

इलाहाबाद HC के अधिवक्ता आज भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे 
हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का बुधवार को निर्णय किया।

केरलः कोझिकोड में निपाह वायरस का एक और मामला आया सामने, सरकार ने उठाए कड़े कदम
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का एक और मामला सामने आया है। कोझिकोड में निपाह वायरस के अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोझिकोड में एक और व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया है। 

मोदी एनटीपीसी लारा की मेरी-गो-राउंड प्रणाली का करेंगे लोकार्पण 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनटीपीसी के लारा सुपर तापबिजली घर में एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) लाजिस्टिक्स प्रणाली को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह प्रणाली राज्य में तलाईपल्ली कोयला खदान से एनटीपीसी के लारा बजलीघर के बीच परिचालित की जाएगी और इससे वहां कोयला ढुलाई दक्ष होगी और इसकी लागत कम होगी। 

धनखड़ धार्मिक यात्रा में अजमेर आएंगे 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धार्मिक यात्रा में 14 सितंबर को अजमेर संभाग के सुरसुरा तथा सलेमाबाद आएंगे। उपखंड प्रशासन ने उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दोपहर तीन बजे विशेष हैलीकॉप्टर से रूपनगढ़ आएंगे और वहां से लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की निर्वाण स्थली सुरसुरा पहुंच कर तेजाजी के दर्शन करेंगे।  

रेलवे अधिकारी के घर मिला 2.61 करोड़ कैश, CBI ने किया गिरफ्तार 
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से 2.61 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रधान मुख्य सामग्री अधिकारी के.सी. जोशी को मंगलवार शाम को एक ठेकेदार से कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!