Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2023 07:34 AM

संसद के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी। नए सत्र के शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या सरकार इस दौरान कुछ चौंकाने वाली चीजें पेश करेगी। सत्र में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित...
नेशनल डेस्कः संसद के पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी। नए सत्र के शुरू होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि क्या सरकार इस दौरान कुछ चौंकाने वाली चीजें पेश करेगी। सत्र में संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।

कावेरी मुद्दा: तमिलनाडु के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिलेगा
तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट करेगा और उनसे कर्नाटक को तमिलनाडु का कावेरी नदी के जल का उचित हिस्सा छोड़ने का निर्देश देने की अपील करेगा।
जी20 मसौदा समूह की अंतिम दो दिवसीय बैठक आज से रायपुर में होगी
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी। उन्होंने बताया कि जी20 सदस्य और आमंत्रित देशों, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि नवा रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में आयोजित दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
UNESCO की धरोहरों में शामिल हुआ शांति निकेतन, PM मोदी बोले- भारतीयों के लिए गर्व का क्षण
पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। शांतिनिकेतन में ही कवि रवींद्रनाथ टैगोर ने एक सदी पहले विश्वभारती की स्थापना की थी। यूनेस्को ने रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। यूनेस्को ने कहा, ‘‘यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शांतिनिकेतन शामिल। भारत को बधाई।''
मणिपुर में सेना के जवान की हत्या, तीन हथियारबंद बदमाशों ने किया किडनैप, फिर सिर में मारी गोली
मणिपुर की राजधानी इंफाल में पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव में रविवार 17 सितंबर को सेना के एक जवान का शव मिला। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे छुट्टी पर आए एक सिपाही को उसके घर से अगवा किया। फिर सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की ‘पीएम विश्वकर्मा' योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि' के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर 25 तक के विस्तार का भी उद्घाटन किया।
CWC ने जताई उम्मीद, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीतेगी कांग्रेस
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में जनादेश मिलने की उम्मीद जताते हुए रविवार को कहा कि पार्टी आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है। कार्य समिति ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर भी जोर दिया है।
IND vs SL, Asia Cup Final : सिराज के तूफान में बहा श्रीलंका, भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब
छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके 10 विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर 7 ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए।