गृह मंत्री अमित शाह आज रहेंगे पटना दौरे पर...अयोध्या में 22 जनवरी को विराजमान होंगे रामलला, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 10 Dec, 2023 02:16 AM

read the country s big news in morning news brief

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के मोटा अनाज के लिए न्यूनतम दाम, बुनियादी ढांचे के निर्माण और जल वितरण जैसे मुद्दों पर...

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार के मोटा अनाज के लिए न्यूनतम दाम, बुनियादी ढांचे के निर्माण और जल वितरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पूर्वी क्षेत्र परिषद में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड शामिल हैं। 
PunjabKesari
उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को कहा कि भगवान श्री राम अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। होसबाले ने कहा कि ‘श्रीराम जन्मभूमि' के लिए 72 बार संघर्ष हुआ और हर पीढ़ी ने संघर्ष किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, ‘‘हर भाषा, वर्ग, समुदाय और संप्रदाय'' के लोगों ने इस संघर्ष में हिस्सा लिया।

तो क्या सबसे पहले छत्तीसगढ़ में तय होगा CM? विधायकों की अहम बैठक आज
छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को बैठक होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा --इस पर ‘सस्पेंस' खत्म होने की संभावना है। भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। 

केजरीवाल, मान घर-घर सेवाएं मुहैया कराने के लिए योजना की करेंगे शुरुआत  
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 10 दिसंबर को एक नयी योजना ‘भगवंत मान सरकार तुहाडे द्वार' की शुरुआत करेंगे। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस योजना का लक्ष्य लोगों को उनके घरों तक नागरिक-केंद्रित सेवाएं मुहैया करना है। 

गोगामेड़ी हत्याकांड: हिरासत में 3 आरोपी, चंडीगढ़ से लाया जा रहा दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है।आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है। 

14वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन आज उदयपुर में 
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सलिला संस्था का 14 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन रविवार को यहां आयोजित होगा। 

Rajasthan CM : मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए बाबा बालकनाथ 
राजस्थान की तिजारा विधाानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने आगामी मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में उनके नाम को लेकर चल रही चर्चाओं पर शनिवार को कहा कि लोग ऐसी चर्चाओं को नजरअंदाज करें। विधायक ने कहा कि उन्हें अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

CM स्टालिन 'मिचौंग' से प्रभावित लोगों को देंगे 6000-6000
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने राज्य में ‘मिगजॉम' तूफान से प्रभावित लोगों को छह-छह हजार रुपये की नकद सहायता देने और फसल खराब होने पर मिलने वाले मुआवजे सहित विभिन्न श्रेणियों में राहत राशि बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह सहायता उन लोगों को दी जाएगी जिनका जीविकोपार्जन चक्रवात के कारण प्रभावित हुआ है।

'7.7% की दर से बढ़ी देश की GDP', इन्फिनिटी फोरम में पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की 7.7 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 वर्षों में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिंब है। मोदी ने यहां आयोजित ‘इनफिनिटी फोरम 2.0' सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक- सिटी' (गिफ्ट सिटी) को नए युग की वैश्विक वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बनाना चाहती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!