Pune में कबाड़ बन चुकी करोड़ों की Rolls Royce, लग्जरी कारों का ‘कब्रिस्तान’ देख दंग रह जाएंगे आप

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Jun, 2025 05:51 PM

rolls royce worth crores has become junk in pune

पुणे के एक सुनसान मैदान में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां जंग खा रही हैं। Rolls Royce Ghost, Mercedes Benz S Class, Audi TT, Range Rover जैसी हाई-एंड कारें यहां खुले आसमान के नीचे खस्ताहाल में पड़ी हैं। इन गाड़ियों को देख ऐसा लगता है मानो कोई लग्जरी...

नेशनल डेस्क: पुणे के एक सुनसान मैदान में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां जंग खा रही हैं। Rolls Royce Ghost, Mercedes Benz S Class, Audi TT, Range Rover जैसी हाई-एंड कारें यहां खुले आसमान के नीचे खस्ताहाल में पड़ी हैं। इन गाड़ियों को देख ऐसा लगता है मानो कोई लग्जरी कार शोरूम नहीं बल्कि किसी स्क्रैप यार्ड में आ गए हों।

Rolls Royce Ghost की हालत देख हर कोई हैरान

वीडियो में सबसे पहले जो गाड़ी दिखाई देती है, वह Rolls Royce Ghost Series II है। यह वही कार है जिसकी भारत में कीमत 6 से 7 करोड़ रुपये तक होती है। लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि कोई पहचान नहीं सकता।

एक समय जो अमीरों की शान मानी जाती थी, वही कार अब लावारिस हाल में मैदान में सड़ रही है।

Mercedes से लेकर Audi तक, हर गाड़ी खस्ताहाल

इस यार्ड में Rolls Royce के अलावा कई महंगी गाड़ियों की हालत भी कम खराब नहीं है:

  • Mercedes Benz S Class – इसका सस्पेंशन पूरी तरह बैठ चुका है और बॉडी डैमेज हो चुकी है

  • Range Rover Vogue – इसकी ग्रिल और हेडलाइट्स तक गायब हैं

  • Audi TT – इसका बोनट खुला हुआ है और पीछे की खिड़की टूटी हुई है

  • Range Rover Evoque, Pajero और Scorpio भी खुले में खराब हो रही हैं

इन सभी कारों पर वक्त और मौसम ने मिलकर ऐसा असर डाला है कि अब ये गाड़ियां किसी म्यूजियम के लिए नहीं, बल्कि कबाड़ में बेचने लायक रह गई हैं।

आखिर क्यों जब्त हुई थीं ये कारें?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी कारें साल 2022 में पुलिस द्वारा जब्त की गई थीं। यह कार्रवाई नानासाहेब गायकवाड़ और उनके बेटे के खिलाफ की गई थी, जिन पर एक अवैध लोन स्कीम चलाने का आरोप है। जांच के दौरान जब ये कारें जब्त हुईं तो उन्हें सबूत के तौर पर पुलिस यार्ड में खड़ा कर दिया गया। लेकिन कोर्ट केस लंबा होने के कारण ये कारें वहीं पड़ी रहीं और धीरे-धीरे बर्बादी की कगार पर पहुंच गईं।

रखरखाव न होना बना सबसे बड़ा कारण

इन लग्जरी गाड़ियों का मेंटेनेंस बेहद महंगा होता है। Rolls Royce और Mercedes जैसी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स भारत में न सिर्फ महंगे बल्कि कई बार मिलना भी मुश्किल होता है। Reddit जैसे फोरम्स पर लोग बता रहे हैं कि इन गाड़ियों की रिपेयरिंग कॉस्ट इतनी अधिक होती है कि कभी-कभी वो नई गाड़ी की कीमत जितनी या उससे भी ज्यादा हो सकती है। यही वजह है कि इन्हें मरम्मत कराने के बजाय यूं ही छोड़ दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स के तीखे रिएक्शन

इस यार्ड का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।

  • किसी ने लिखा, "ये करोड़ों की बर्बादी है"

  • वहीं एक यूजर ने कहा, "गरीब की बाइक तो कोई नहीं छोड़ता, ये Rolls Royce ऐसे ही सड़ रही है!"

  • कई लोगों ने सरकार और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए कि जब्त की गई संपत्ति को इतनी लापरवाही से क्यों छोड़ा जाता है?

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!