Edited By Rohini Oberoi,Updated: 24 Dec, 2025 02:54 PM

राजस्थान के बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शाहबाद रोड स्थित शीतला चौक पर खड़ी दो कारों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई जबकि दूसरी गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
नेशनल डेस्क। राजस्थान के बारां जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शाहबाद रोड स्थित शीतला चौक पर खड़ी दो कारों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई जबकि दूसरी गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
कैसे भड़की आग?
शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहले एक कार में अचानक आग की लपटें उठीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते लपटों ने पास ही खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की विकराल स्थिति को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दमकल विभाग की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी रामसिंह मीणा दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे आसपास की अन्य संपत्तियों को नुकसान होने से बचा लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह क्या थी।