Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 May, 2025 01:00 PM

आप हर महीने ₹500 म्युचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करते हैं और ये सिलसिला लगातार 40 साल तक जारी रखते हैं। मान लीजिए इस दौरान औसत रिटर्न 12% प्रति वर्ष मिलता है तो:
नेशनल डेस्क: अगर आप सोचते हैं कि बड़ी कमाई के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है, तो यह खबर आपकी सोच बदल सकती है। महज ₹500 की मासिक SIP से आप करीब ₹49 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं- और वो भी बिना किसी जादू के, सिर्फ स्मार्ट निवेश और समय की ताकत से...
कैसे जुड़ेंगे 49 लाख?
आप हर महीने ₹500 म्युचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करते हैं और ये सिलसिला लगातार 40 साल तक जारी रखते हैं। मान लीजिए इस दौरान औसत रिटर्न 12% प्रति वर्ष मिलता है तो:
-
आपका कुल निवेश: ₹2,40,000
-
ब्याज से मिलने वाली रकम: ₹46,56,536
-
कुल फंड: ₹48,96,536 (यानि करीब ₹49 लाख)
SIP: छोटे कदम, बड़ा लक्ष्य
SIP (Systematic Investment Plan) एक ऐसा माध्यम है जो छोटी राशि को समय के साथ बड़ा बना सकता है। ये मार्केट-लिंक्ड स्कीम होती है, जिसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन लंबे समय में महंगाई को मात देने की क्षमता रखती है।
SIP को सफल बनाने के लिए ध्यान रखें ये बातें:
-
नियमितता बनाए रखें – बीच में SIP को बंद न करें।
-
मंदी से न घबराएं – बाजार में गिरावट के दौरान ज्यादा यूनिट मिलती हैं, जो भविष्य में अच्छे रिटर्न देती हैं।
-
सही फंड चुनें – सभी म्युचुअल फंड समान नहीं होते, जरूरत के अनुसार सही फंड चुनना जरूरी है।
-
फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें – अगर निवेश की समझ कम है, तो विशेषज्ञ से मदद जरूर लें।
क्या हो अगर रिटर्न कम मिले?
अगर अनुमानित रिटर्न 12% से थोड़ा कम होकर 10-11% भी रह जाए, तब भी यह निवेश अच्छा फंड तैयार कर सकता है। वहीं अगर आपको 14-15% का रिटर्न मिला, तो आपकी बचत और भी ज्यादा बढ़ सकती है।