Rules Change: आज से लागू हुए 7 नए नियम, जो आपकी जेब पर डाल सकते हैं असर

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 09:31 PM

rules change 7 new rules effective today that can affect your pocket

अक्टूबर 2025 की शुरुआत से एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी के दामों में बदलाव होंगे। रेलवे टिकट बुकिंग में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यूपीआई की पेमेंट लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जबकि ‘पुल ट्रांजैक्शन’ फीचर बंद होगा। नेशनल पेंशन...

नेशनल डेस्क: आज से देशभर में कई अहम नियमों और कीमतों में बदलाव देखने को मिलेंगे। एलपीजी, पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी के दामों में बदलाव के साथ ही रेलवे टिकट बुकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन गेमिंग और पेंशन योजनाओं के नियमों में भी बड़े बदलाव होंगे। त्योहारों के मौसम में इन नई पॉलिसी अपडेट्स का आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ सकता है, इसलिए इनसे अवगत रहना बेहद जरूरी है।

एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दाम बदलेंगे

तेल और गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को दामों का पुनर्मूल्यांकन करती हैं। इसी के आधार पर घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, सीएनजी और पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं। पिछले कुछ महीनों से घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में नया प्रावधान

भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में नया प्रावधान लागू करेगा। अब IRCTC के माध्यम से सामान्य टिकट बुकिंग के लिए आरक्षण खुलने से पहले कम से कम 15 मिनट के अंदर आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। यह नियम पहले तत्काल टिकटों पर लागू था, लेकिन अब इसे जनरल कैटेगरी के आरक्षण और रेलवे स्टेशनों की आरक्षण विंडो पर भी लागू किया जाएगा।

यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ेगी

UPI के ‘पुल ट्रांजैक्शन’ और ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ फीचर 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगे। इसका मतलब है कि अब दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे मांगने का विकल्प खत्म हो जाएगा। NPCI ने बताया है कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग के मामलों पर नियंत्रण मिलेगा। साथ ही, यूपीआई के माध्यम से लेन-देन की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। यूपीआई ऑटो-पे की सुविधा के तहत आकर्षक ऑफर्स भी मिलेंगे।

NPS में मिनिमम अमाउंट बढ़ा

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अब न्यूनतम मासिक निवेश 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, नया टियर सिस्टम भी लागू हो गया है। अब Tier-1 में टैक्स बेनिफिट और रिटायरमेंट फोकस दोनों मिलेंगे, जबकि Tier-2 में टैक्स लाभ नहीं मिलेगा।

NPS Lite के फी स्ट्रक्चर को भी सरल बनाया गया

सरकारी पेंशन योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम में भी 1 अक्टूबर से बदलाव होंगे। PFRDA ने सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी से जुड़े खर्चों में परिवर्तन किया है। सरकारी कर्मचारियों को अब पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (e-PRAN किट) के लिए 18 रुपये देने होंगे। साथ ही, NPS Lite के फी स्ट्रक्चर को भी सरल बनाया गया है।

ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को MeitY से लाइसेंस लेना होगा

1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को MeitY से लाइसेंस लेना होगा। इससे गेमिंग उद्योग में धोखाधड़ी कम होगी, पारदर्शिता बढ़ेगी और सुरक्षा मजबूत होगी। इसके अलावा, गेमिंग के लिए न्यूनतम आयु भी निर्धारित कर दी गई है।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों का एलान

वित्त मंत्रालय ने 2025-26 के अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों का एलान किया है। लगातार सातवीं तिमाही के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये दरें 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेंगी।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!