टैंक पर चढ़कर PM शहबाज शरीफ ने पाक सेना को किया संबोधित, अपने भाषण में एक बार फिर भारत को दी धमकी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 May, 2025 11:42 AM

shehbaz sharif visited pasrur cantonment in sialkot addressed pakistani army

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट के पास स्थित पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे। 10 मई को भारतीय सेना ने इस आर्मी कैंप के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया था और प्रधानमंत्री शरीफ ने यहां आकर पाकिस्तानी सेना से मुलाकात की और उनके साहस की...

नेशनल डेस्क. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट के पास स्थित पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे। 10 मई को भारतीय सेना ने इस आर्मी कैंप के रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया था और प्रधानमंत्री शरीफ ने यहां आकर पाकिस्तानी सेना से मुलाकात की और उनके साहस की सराहना की।

PunjabKesari

शहबाज शरीफ ने इस दौरान वही पुरानी बातें दोहराई और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी की प्रशंसा की। इस मौके पर वह एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अपनी उपस्थिति को महिमामंडित करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन वास्तविकता तो यह थी कि पाकिस्तान युद्ध में पूरी तरह से हार चुका था।

शहबाज शरीफ का टैंक पर भाषण

शहबाज शरीफ टोपी पहनकर पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे और वहां मौजूद एक टैंक पर चढ़ गए। इस टैंक पर एक पोस्टर लगा हुआ था जिसमें पाकिस्तानी सेना के उन सैनिकों की तस्वीरें थीं, जो भारतीय एयर स्ट्राइक में मारे गए थे। यह टैंक घास से ढका हुआ था और इसे इस प्रकार प्रस्तुत किया गया था जैसे यह किसी युद्ध के दौरान की स्थिति हो। शहबाज शरीफ ने टैंक के ऊपर से ही भाषण दिया, जिसमें उनके साथ आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर, एयर चीफ मार्शल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

PunjabKesari

सेना की सराहना और शेखी बघारते हुए बयान

अपने भाषण में शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की बहादुरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुश्मन की सेना हमसे कई गुना बड़ी थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हराकर साबित किया कि उनका हौसला बुलंद है। हालांकि, शरीफ ने अपने भाषण में भारतीय एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुए नुकसान का कोई जिक्र नहीं किया। हमारी सेना की बहादुरी पर भविष्य में कई किताबें लिखी जाएंगी और रिसर्च की जाएगी। अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी इस पर किताब लिखूंगा। हमारी सेना के जवान हमारी कौम के गर्व हैं।

शहबाज शरीफ की धमकी

शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा, "अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की तो यह हमारी रेड लाइन होगी। फिर खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। हमारे सैनिक अपनी बहादुरी और कुर्बानी से वो पानी हासिल करेंगे, जो हमारा हक है।"

PunjabKesari

ऑपरेशन सिंदूर और नुकसान

भारत ने 2016 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और 30-40 पाकिस्तानी सैनिक भी अपनी जान गंवा बैठे थे। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना को एकजुट और शक्तिशाली बताते हुए भारतीय हमलों का जवाब देने की बात कही, लेकिन यह भी सच है कि पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन में भारी नुकसान उठाया।

शहबाज शरीफ ने कहा कि मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान आपके नेतृत्व पर गर्व है, जंग के दौरान मैंने एक लम्हें के लिए भी इनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी, जब भी दुश्मन आगे बढ़ने की बात करता था, तो हमारे सेना के प्रमुख मुझसे कहते थे कि क्या मैं इसका इस तरह से जवाब दूं... ये वो दास्तान है, जुर्रत और बहादुरी की जो कभी मुझे मौका मिला तो मैं रिटायर होने के बाद अपनी किताब में लिखूंगा लेकिन आज आपने पाकिस्तान का सिर ऊंचा कर दिया है।

शहबाज शरीफ ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद करने की सोचा भी तो फिर वो रेड लाइन है कि वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. पानी को जो हमारा हक है वो हमारे जवान अपनी बहादुरी और कुर्बानियों से हासिल करेंगे।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 100 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 30 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान इस ऑपरेशन में मारे गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!