Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Sep, 2023 09:50 PM

एमएसएमई कारोबारी को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने और उनकी लोन से संबंधित दिक्कतों के समाधान के लिए सिडबी ने बुधवार को होटल नोवटेल में कस्टर बैठक आयोजित की।
नेशनल डेस्क: एमएसएमई कारोबारी को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने और उनकी लोन से संबंधित दिक्कतों के समाधान के लिए सिडबी ने बुधवार को होटल नोवटेल में कस्टर बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों के लाभ के लिए तथा सिडबी द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना था।
इस अवसर पर बलबीर सिंह महाप्रबंधक सिडबी चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने उपस्थित एमएसएमई उद्यमियों को सिडबी द्वारा एमएसएमई क्षेत्र के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उद्यमियों को आने वाली चुनौतियों के लिए इन्नोवेटिव समाधान विकसित करने में बैंक की अग्रणी भूमिका के बारे में जानकारी दी। सिडबी चंडीगढ़ के उपमहा प्रबंधक पीयूष भार्गव ने बैंक द्वारा संचालित ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और ग्राहकों को उत्तम वित्तीय सेवाएं की सुनिश्चितता का वायदा किया।
पीयूष ने सिडबी द्वारा एक्सप्रेस स्कीम जो की पूर्णतया ऑनलाइन है; का उद्यमियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। भावेश ने सिडबी द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रयासों के बारे में उपस्थित उद्यमियों को बताया व रंजीत सेठी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने एमएसएमई को ग्रीन टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।