Edited By Pardeep,Updated: 09 Dec, 2023 09:54 PM

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले सेना के जवानों के परिवार में एक सदस्य को नौकरी देगी।
गंगटोकः सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले सेना के जवानों के परिवार में एक सदस्य को नौकरी देगी।
पाकयोंग जिले में सरमासा गार्डन में ‘एक्स सर्विसमेन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम' की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल का लक्ष्य सैन्यकर्मियों द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करना और उनके परिवारों को सहारा प्रदान करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह सिक्किम स्काउट के परिवारों को नौकरी दी जाती है, उसी तरह अपनी जान कुर्बान करने वाले सैन्यकर्मियों के परिवार के सदस्य को राज्य सरकार में अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘सैनिक देश के असली संरक्षक और रक्षक हैं।'' तमांग ने युवाओं से सेना में करियर बनाने पर विचार करने का आह्वान किया।