Edited By Mansa Devi,Updated: 29 Dec, 2025 12:28 PM

साल के आखिरी दिनों में चांदी ने निवेशकों के लिए इतिहास रच दिया है। देश के वायदा बाजार में चांदी की कीमत पहली बार 2.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। सोमवार को चांदी के दाम 14,387 रुपए की तेजी के साथ 2,54,174 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच...
नेशनल डेस्क: साल के आखिरी दिनों में चांदी ने निवेशकों के लिए इतिहास रच दिया है। देश के वायदा बाजार में चांदी की कीमत पहली बार 2.5 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई। सोमवार को चांदी के दाम 14,387 रुपए की तेजी के साथ 2,54,174 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 1,40,444 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही है।
दिसंबर में चांदी की जबरदस्त तेजी
एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 1,74,981 रुपए प्रति किलोग्राम थी। दिसंबर में चांदी की कीमत में 79,193 रुपए का इजाफा हुआ है, यानी महीने में निवेशकों को 45.28% का रिटर्न मिला। पूरे साल की बात करें तो चांदी ने 87,233 रुपए से बढ़कर 2,54,174 रुपए तक पहुंचकर निवेशकों को 191.37% का रिटर्न दिया।
विदेशी बाजार में भी चांदी महंगी
विदेशी बाजार में भी चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर 80.40 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंच गया, जबकि सिल्वर स्पॉट की कीमत 80.39 डॉलर प्रति ओंस रही। लंदन और यूरोप के बाजारों में भी चांदी की कीमत में 1.25% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
सोने में भी बढ़ोतरी, लेकिन चांदी जैसी नहीं
देश के वायदा बाजार में सोने की कीमत भी बढ़ रही है। कारोबारी सत्र में सोने के दाम 571 रुपए की तेजी के साथ 1,40,444 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की तेजी चांदी जितनी नहीं रही, लेकिन अगले साल सोने के दाम 1,50,000 रुपए तक पहुंच सकते हैं।
आगे क्या हो सकती है चांदी की कीमत
विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक सप्लाई में बाधाओं और चीन द्वारा 1 जनवरी 2026 से निर्यात पर लगाए जाने वाले नए नियमों के कारण चांदी की कीमतें एमसीएक्स पर 2,75,000 रुपए प्रति किलोग्राम और वैश्विक स्तर पर 80-85 डॉलर प्रति ओंस तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा, ब्याज दरों में संभावित कटौती, वैश्विक व्यापार तनाव और औद्योगिक मांग का असर भी चांदी के दामों पर देखा जाएगा।