पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुई Smartwatch, कीमत और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 25 Jan, 2025 05:15 PM

smartwatch launched with powerful battery under 8000 rs

Noise ने अपनी Smartwatch सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने ColorFit Pro 6 सीरीज में दो मॉडल- Noise ColorFit Pro 6 Max और Noise ColorFit Pro 6 शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, यह सीरीज AI वॉच फेसेस, AI कंपेनियन और अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है।

गैजेट डेस्क: Noise ने अपनी Smartwatch सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने ColorFit Pro 6 सीरीज में दो मॉडल- Noise ColorFit Pro 6 Max और Noise ColorFit Pro 6 शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, यह सीरीज AI वॉच फेसेस, AI कंपेनियन और अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है।  

PunjabKesari

दोनों स्मार्टवॉच में EN2 प्रोसेसर दिया है। इसे एक बार चार्ज करने पर आप 7 दिनों तक बैटरी को यूज़ कर सकते हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, तनाव प्रबंधन और कई स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टवॉच में मेटल, मैग्नेटिक, लेदर और सिलिकॉन जैसे स्ट्रैप ऑप्शन भी मिलेंगे।

PunjabKesari

फीचर्स-

1.85 इंच की AMOLED स्क्रीन दी है, जो 390x450 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है।

पर्सनलाइज्ड हेल्थ इनसाइट्स की सुविधा भी मिलेगी।  

IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित।

PunjabKesari

प्राइज़-

Noise ColorFit Pro 6 Max स्मार्टवॉच के मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि इसके लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, Noise ColorFit Pro 6 के मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है और इसके दूसरे स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। यह वॉच 27 जनवरी से Noise की वेबसाइट पर और 29 जनवरी से Amazon और Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!