Heatwave and Rain Alert: हीटवेव से तपेंगे उत्तर भारत के ये राज्य, साथ ही यहां होगी जमकर बारिश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Apr, 2025 12:44 PM

states of north india will be scorched by heatwave and there will be heavy rains

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शनिवार यानी 5 अप्रैल को इन राज्यों में हीटवेव...

नेशलन डेस्क: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शनिवार यानी 5 अप्रैल को इन राज्यों में हीटवेव जैसी स्थिति बन सकती है।

राजधानी दिल्ली में लू की दस्तक

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को गर्मी का असर बढ़ सकता है। तापमान 39 से 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिससे हीटवेव जैसे हालात बन सकते हैं। हालांकि 7 अप्रैल तक लू का कोई बड़ा अलर्ट नहीं जारी किया गया है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

यूपी, हरियाणा और पंजाब में हीटवेव अलर्ट

उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 7 से 9 अप्रैल के बीच इन राज्यों में लू चल सकती है। खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज धूप और गर्म हवा से शरीर पर असर पड़ सकता है।

बिहार में चेतावनी नहीं, लेकिन गर्मी का एहसास

बिहार के लिए फिलहाल किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। दिन के समय गर्मी का असर लोगों को परेशान कर रहा है।

दक्षिण भारत में राहत, होगी बारिश

दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आज मौसम राहत देने वाला रहेगा। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। यह बारिश गर्मी से कुछ राहत दे सकती है।

पूर्वोत्तर राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मौसम ज्यादा प्रभावित रहेगा। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। असम और मेघालय में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी

दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में न केवल गर्मी बढ़ रही है, बल्कि हवा की गुणवत्ता (AQI) भी खराब श्रेणी में पहुंच गई है। गर्मी और प्रदूषण का यह मेल लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

क्या करें और क्या न करें

  • दिन के समय ज्यादा देर धूप में न रहें

  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें

  • भरपूर पानी पिएं और डिहाइड्रेशन से बचें

  • बच्चे और बुजुर्ग विशेष सावधानी बरतें

  • बारिश वाले क्षेत्रों में छाता और रेनकोट लेकर निकलें

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!