Edited By vasudha,Updated: 29 Jun, 2021 09:22 AM

जम्मू के रत्नुचक इलाके के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास देर रात एक संदिग्ध ड्रोन के देखे जाने की सूचना सामने आई है। बीते 24 घंटे में यह दूसरा मौका है जब जम्मू में ड्रोन ऐक्टिविटी देखी गई। सुरक्षा एजेंसियां पता लगा रही हैं कि ड्रोन एक था या इससे...
नेशनल डेस्क: जम्मू के रत्नुचक इलाके के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास देर रात एक संदिग्ध ड्रोन के देखे जाने की सूचना सामने आई है। बीते 24 घंटे में यह दूसरा मौका है जब जम्मू में ड्रोन ऐक्टिविटी देखी गई। सुरक्षा एजेंसियां पता लगा रही हैं कि ड्रोन एक था या इससे ज्यादा थे। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सैन्य स्टेशन पर संभावित ड्रोन हमले को किया नाकाम
सूत्रों के अनुसार 1- से 15 मिनट तक ब्रिगेड का चक्कर लगाने के बाद यह ड्रोन वापस चला गया। देर रात आर्मी बेस के पास दो यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) देखे गए थे, वहां मौजूद जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रोन पर फायरिंग की।
एक ड्रोन रविवार देर रात पौने 12 बजे और दूसरा ड्रोन दो बजकर 40 मिनट पर देखा गया। सैनिकों के गोलियां चलाने के बाद वे वहां से उड़ गए। सेना के सतर्क जवानों ने ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने के लिये लगभग दो राउंड गोलीबारी की। दोनों ड्रोन वहां से लापता हो गये।
सुरक्षा बल सतर्क
सैनिकों की सतर्कता और सक्रियता से एक बड़े खतरे को टाल दिया गया।’’ सुरक्षा बल अब भी सतर्क हैं और तलाशी अभियान जारी है। वहीं, वायुसेना स्टेशन पर हमला मामले में शुरुआती जांच में आरडीएक्स समेत विस्फोटक रसायनों के इस्तेमाल का अंदेशा जताया गया है जो देश में हुआ इस तरह का पहला आतंकी हमला है।