बार-बार ब्लड प्रेशर बढ़ना है खतरे की घंटी, तुरंंत कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये रामबाण इलाज

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 05:19 PM

try this effective remedy to control high blood pressure immediately

काली मिर्च सदियों से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद मसाला माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं। पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम से यह हाई ब्लड प्रेशर को...

नेशनल डेस्क :भारत में सदियों से मसालों का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद के लिए नहीं, बल्कि दवाईयों के विकल्प के रूप में भी किया जाता रहा है। इनमें से एक महत्वपूर्ण और लाभकारी मसाला है काली मिर्च। शोध बताते हैं कि काली मिर्च में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करते हैं और शरीर की कोशिकाओं की रक्षा करते हैं। इसके अलावा, यह रक्त की नसों को फैलाने में मदद करती है, जिससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।

काली मिर्च में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ए, ई, सी। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है, गले की खराश में राहत देती है और कई स्वास्थ्य समस्याओं में मदद करती है।

PunjabKesari

हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रण में मददगार

हाई ब्लड प्रेशर आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जो कई बार लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की आदतों से होती है। काली मिर्च इसमें मददगार साबित हो सकती है। इसमें मौजूद पाइपरीन नामक तत्व धमनियों को आराम देता है और रक्त प्रवाह को सही बनाए रखता है। साथ ही पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कम करता है और सोडियम का संतुलन बनाए रखता है। रोजाना इसका सेवन करने से कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है।

यह भी पढ़ें - एक झटके में सोना हो गया महंगा... चांदी में भी आया बंपर उछाल, जानें ताजा रेट

कैसे करें इस्तेमाल

सर्वोत्तम तरीका है सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में 1-2 कुचली काली मिर्च के दाने डालकर पीना। अगर पानी गर्म लगे तो गुनगुना भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना इस मिश्रण का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!