1972 का वो भयानक प्लेन हादसा... जब अपने दोस्तों का मांस खाकर जिंदा रहे थे लोग! बर्फीली पहाड़ियों में 72 दिनों के संघर्ष की कहानी

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Jun, 2025 01:16 PM

terrible plane crash of 1972 when people survived by eating the flesh

एंडीज पहाड़ियों में 13 अक्टूबर 1972 को एक ऐसा विमान हादसा हुआ, जिसने इंसानी जिजीविषा और अस्तित्व की लड़ाई की परिभाषा ही बदल दी। उरुग्वे की रग्बी टीम और उनके परिवारों को लेकर उड़ान भरने वाला Uruguayan Air Force Flight 571 बर्फ से ढके Andes की चोटी से...

नेशनल डेस्क: साउथ अमेरिका की एंडीज पहाड़ियों में 13 अक्टूबर 1972 को एक ऐसा विमान हादसा हुआ, जिसने इंसानी जिजीविषा और अस्तित्व की लड़ाई की परिभाषा ही बदल दी। उरुग्वे की रग्बी टीम और उनके परिवारों को लेकर उड़ान भरने वाला Uruguayan Air Force Flight 571 बर्फ से ढके Andes की चोटी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुल 45 लोगों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण 14,000 फीट की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला में क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 27 लोग जैसे-तैसे बच पाए।

PunjabKesari


जिंदगी या मौत: बर्फीली पहाड़ियों में 72 दिन का संघर्ष
माइनस 30 डिग्री सेल्सियस की सर्दी, भोजन और पानी की कमी और मदद की कोई आस नहीं होने के बीच बचे हुए लोग दिन-ब-दिन कमजोर होते गए। प्लेन के मलबे से धातु निकालकर बर्फ पिघलाने और उसे पीने योग्य पानी में बदलने जैसे उपाय किए गए।
PunjabKesari
भूख की पराकाष्ठा: साथियों का मांस खाना पड़ा
जब सभी राशन समाप्त हो गया और भूख असहनीय हो गई, तब लोगों ने एक कठोर निर्णय लिया — जिंदा रहने के लिए उन्हें मरे हुए साथियों का मांस खाना पड़ा। यह फैसला मानवीय मर्यादा की सबसे कठिन परीक्षा थी, जिसे उन्होंने मजबूरी में पार किया।
PunjabKesari
नेंडा और केनेसा की हिम्मत: बचाव की उम्मीद जगाई
60 दिन बाद, दो खिलाड़ी नेंडा और केनेसा मदद की तलाश में निकले। संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने खुद के लिए गर्म कपड़े तैयार किए और बर्फीले पहाड़ों में मदद की तलाश में निकल पड़े। आखिरकार वे चीली की सीमा में पहुंचे और स्थानीय लोगों की नजरों में आए।

 रेस्क्यू: 72 दिन बाद जिंदगी की नई शुरुआत
उनकी दी गई जानकारी के आधार पर, 22 दिसंबर 1972 को दो रेस्क्यू हेलीकॉप्टर पहुंचे और 16 बचे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह बचाव अभियान इतिहास में साहस, संघर्ष और जिजीविषा का प्रतीक बन गया।
PunjabKesari
फिल्म और किताब: 'Alive' में जीवित बचने की कहानी
इस हादसे पर आधारित किताब ‘Alive’ लिखी गई है और इसी नाम से एक फिल्म भी बनाई गई है, जो दर्शकों को इस असंभव से प्रतीत होने वाले संघर्ष की गहराई तक ले जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!