Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 May, 2025 03:47 PM

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ड्रोन फुटेज में तीन आतंकियों को शेड में छिपे देखा गया। एक आतंकवादी को कंक्रीट के खंभे के पीछे राइफल लिए खड़ा पाया गया जबकि अन्य दो टूटे हुए टिन के शेड में...
नेशलन डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। ड्रोन फुटेज में तीन आतंकियों को शेड में छिपे देखा गया। एक आतंकवादी को कंक्रीट के खंभे के पीछे राइफल लिए खड़ा पाया गया जबकि अन्य दो टूटे हुए टिन के शेड में बैठे थे। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि इन तीनों आतंकियों ने शुरुआत में एक स्थानीय घर में शरण ली थी, लेकिन सेना और पुलिस की संयुक्त घेराबंदी के चलते उन्हें बाहर निकलना पड़ा। इसके बाद आतंकियों को शेड में छिपते देखा गया, जहां ड्रोन ने उनकी लोकेशन सटीक पकड़ ली और फिर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़
त्राल की इस मुठभेड़ से पहले मंगलवार को शोपियां में भी तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। यह मुठभेड़ कुलगाम से शुरू होकर शोपियां के एक जंगल तक पहुंची थी। सेना को खुफिया इनपुट मिला था कि कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं। हालांकि, चौथे आतंकवादी की मौजूदगी की खबरें भी हैं लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पहलगाम हमले से शुरू हुआ ऑपरेशन
अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जिनमें अधिकांश आम नागरिक थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक घटक "द रेसिस्टेंस फ्रंट" ने ली थी। इसके बाद भारत सरकार ने आतंकियों की पहचान कर उनके खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि चार से पांच आतंकवादी सीधे तौर पर इस हमले में शामिल थे और उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई
पहलगाम हमले के पंद्रह दिन बाद, भारत ने 7 मई को सुबह-सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की। इसमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए। खास बात यह है कि इन नौ में से चार शिविर पाकिस्तान में स्थित थे, जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और प्रशिक्षण केंद्र था। यह पहली बार था जब भारत ने इतनी स्पष्टता और रणनीतिक सटीकता के साथ आतंकवाद के खिलाफ सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक को दोहराया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भारत की रक्षा
पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए, लेकिन भारत की आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकतर हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत की तैयारियों के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लगातार चार रातों तक चलने वाले इस सैन्य तनाव के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता से दोनों देशों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई नीति का प्रतीक है। अब यह भारत का नया सामान्य है – आतंक के सामने झुकना नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देना है।" प्रधानमंत्री ने देश को आश्वस्त किया कि भारत अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और आक्रामक रणनीति के तहत काम करेगा।