सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान, ऐसे घुसा था घर में

Edited By Updated: 16 Jan, 2025 02:46 PM

the accused who attacked saif ali khan has been identified

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक हमलावर ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा अपडेट दिया है और बताया कि हमलावर की पहचान हो गई है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक हमलावर ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा अपडेट दिया है और बताया कि हमलावर की पहचान हो गई है। सैफ अली खान फिलहाल आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह हमला बीती रात करीब 2 बजे सैफ के घर में हुआ, जो मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है।

यह भी पढ़ें:
सैफ अली खान से पहले इन सुपरस्टार्स पर हो चुका है जानलेवा हमला     


कैसे हुआ हमला और हमलावर कैसे घर में घुसा?
मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह घटना सैफ अली खान के घर में स्थित बच्चों के कमरे में हुई। सैफ और उनका परिवार 7वीं मंजिल पर रहते हैं, और अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि हमलावर घर में कैसे घुसा।

PunjabKesari
क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि पुलिस को रात करीब 3 बजे इस हमले की जानकारी मिली। हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद सैफ के घर पर काम करने वाली महिला स्टाफ भी घायल हुई है। सैफ अली खान के घर में उस समय उनकी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चे भी मौजूद थे।

महिला स्टाफ ने हमलावर को देखा
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद, जब महिला स्टाफ ने हमलावर को देखा, तो उसने शोर मचाया। इसके बाद सैफ हमलावर के पास गए और हाथापाई हुई, जिससे महिला स्टाफ के हाथ में चोट लगी। हालांकि, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कोई संदिग्ध शख्स नहीं मिला, जो घर में घुसते या बाहर जाते हुए दिखाई दे। मुख्य गेट से कोई भी व्यक्ति नहीं आया, और पुलिस को अब तक फोर्स एंट्री का कोई संकेत नहीं मिला है।
PunjabKesari
काम करने वाले स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ 
पुलिस ने घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज देखी है, जिसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घर के अंदर जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा। ऐसे में पुलिस का शक है कि हमलावर पहले से ही घर में मौजूद था। मुंबई पुलिस की टीम फिलहाल सैफ अली खान के घर में काम करने वाले 5 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
करीना कपूर की टीम का बयान
सैफ अली खान की पीआर टीम ने बयान जारी करते हुए कहा, ''उनके घर में चोरी की कोशिश की गई थी, जिसमें सैफ को चोट लगी है। सैफ की सर्जरी अस्पताल में चल रही है, और उन्होंने मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।'' करीना कपूर की टीम ने भी बयान में कहा कि सैफ के हाथ में चोट लगी है, लेकिन बाकी परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं। मुंबई पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति पर अपडेट दिया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!