किसी पर चला चाकू तो किसी को गोलियों से भूना... सैफ अली खान से पहले इन सुपरस्टार्स पर हो चुका है जानलेवा हमला

Edited By Updated: 16 Jan, 2025 04:29 PM

before saif ali khan these superstars have been attacked

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में कुछ अनजान लोगों ने चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के...

नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में कुछ अनजान लोगों ने चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले के बाद उनकी सर्जरी की गई और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की किसी हस्ती पर जानलेवा हमला हुआ हो। इससे पहले भी कई बड़े बॉलीवुड सितारे हमलों का शिकार हो चुके हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्रमुख बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनपर हमले हुए थे।

यह भी पढ़ें:
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की हुई पहचान, ऐसे घुसा था घर में

गुलशन कुमार की हत्या
बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गुलशन कुमार की 1997 में मुंबई के अंधेरी स्थित एक मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड से प्रोटेक्शन मनी लेने से इंकार कर दिया था, जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई। गुलशन कुमार को म्यूजिक इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाता है।
PunjabKesari
सैफ अली खान पर चाकू से हमला 
सैफ अली खान पर हाल ही में उनके घर में कुछ अनजान हमलावरों ने चाकू से हमला किया। हमला होते ही उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं।

प्रीति जिंटा ने दी थी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही
प्रीति जिंटा ने 2001 में फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के कानूनी मामलों में अंडरवर्ल्ड से जुड़े पैसे लेन-देन की गवाही दी थी। उन्हें 50 लाख रुपये देने की धमकी दी गई थी, लेकिन उन्होंने साहस दिखाया और अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही दी। इसके बाद उन्हें अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आना पड़ा, लेकिन उनकी बहादुरी को आज भी याद किया जाता है।
PunjabKesari
राकेश रोशन पर हमला
साल 2000 में हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन पर मुंबई के सांताक्रूज इलाके में दो हमलावरों ने गोलियों से हमला किया। वे इस हमले में बाल-बाल बच गए थे। यह हमला अंडरवर्ल्ड के बदले की भावना के चलते हुआ था, क्योंकि राकेश रोशन ने उनसे जबरन वसूली के लिए मांगी गई रकम नहीं दी थी।

सलमान खान पर हमले की धमकियां
सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। खासकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से, जिन्होंने 1998 में काले हिरण शिकार मामले में सलमान के शामिल होने का बदला लेने की धमकी दी थी। 2024 में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना भी हुई, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को Y+ स्तर तक बढ़ा दिया गया।
PunjabKesari
शाहरुख खान पर भी हमले की धमकियां 
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 1990 के दशक में गैंगस्टर अबू सलेम ने उन्हें बार-बार धमकियां दी थीं। ये धमकियां आज भी जारी हैं, जिसके चलते 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख को Y+ सुरक्षा प्रदान की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!