सेंट्रल फोर्स में इतने पद हैं खाली?, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

Edited By Yaspal,Updated: 15 Mar, 2023 05:26 PM

the central government gave information in the parliament

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है और उनमें से 84,866 पद रिक्त हैं

नई दिल्लीः सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है और उनमें से 84,866 पद रिक्त हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने में सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है। राय ने कहा कि सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, नयी बटालियन की स्थापना, नए पदों के सृजन आदि वजहों से होती हैं।

राय ने कहा कि एक जनवरी, 2023 को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 29,283 पद रिक्त थे जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,987; केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 19,475; सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 8,273, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 4,142 और असम राइफल्स में 3,706 रिक्तियां थीं। गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि एक जनवरी 2023 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में डॉक्टर के 247 पद और नर्सों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के 2,354 पद खाली थे।

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!