अचानक फटी धरती और निकलने लगी पानी की तेज बौछार! महाराष्ट्र से आया चौंकाने वाला वीडियो

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Mar, 2023 01:02 PM

the earth cracked and a strong shower of water started coming out

महाराष्ट्र के यवतमाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। CCTV में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि अचानक सड़क फट गई और जमीन से पानी की तेज बौछार निकलने लगी।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के यवतमाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। CCTV में कैद हुए वीडियो में दिख रहा है कि अचानक सड़क फट गई और जमीन से पानी की तेज बौछार निकलने लगी। कुछ ही पलों में सड़क पर एक गड्ढा बन गया। घटना शनिवार की बताई जा रही है। दरअसल, सड़क के नीचे मौजूद पानी की पाइप अचानक फट गई और वहां पानी-पानी हो गया। जब पानी की पाइप फटी उस दौरान वहां से एक लड़की गुजर रही थी।

 

बताया जा रहै कि इस हादसे की वजह से स्कूटी से जा रही लड़की अपना नियंत्रण खो बैठी और वह फिसलकर दूर जा गिरी। लड़की को चोटें भी आई हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पानी कुछ ही देर में सड़क पर चारों ओर फैल गया।

 

यह घटना मेंडे चौक से एंग्लो-हिंदी हाई स्कूल वाले रास्ते पर हुई। पानी की बौछार इतनी तेज थी कि यह करीब 20 फीच ऊंचाई तक पहुंच गई और पूरी सड़क पर पानी भर गया। बताया जा रहा है कि शहर में पाइप बिछाने का काम हाल ही में अमृत योजना के तहत किया गया था। कुछ ही दिनों पहले यह काम समाप्त हुआ था। अब पाइपलाइन फटने की इस घटना ने काम की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!